कोटद्वार/ देश के साथ ही विदेश के करोड़ो लोगो की आस्था के प्रतीक सिद्धबली मन्दिर में दो दिन पूर्व रात में चोरों ने बाबा के मंदिर में चोरी की कोशिश की और फलाहारी बाबा मंदिर के शिवालय का छोटा दानपात्र तोड़कर वहां से ढाई हज़ार रुपये की नकदी चुरा ली। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस जांच में जुट गई और मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले।
फलाहारी बाबा मंदिर समिति के अध्यक्ष सुमित नेगी ने बताया कि मंदिर परिसर के शिवालय का छोटा दानपात्र तोड़कर वहां से लगभग ढाई हजार रुपये की नकदी चुरा ली गई। वहीं सिद्धबली मंदिर समिति के मैनेजर शैलेश जोशी बताया कि शनिवार रात 2:00 बजे एक चोर मंदिर के शिवालय में घुसा। उसने मंदिर के छोटे दानपात्र तोड़े और नकदी एक कपड़े में एकत्र करने लगा। इसी बीच आवाज सुनकर गार्ड मौके पर पहुंचा तो नकदी छोड़कर चोर भाग गया। यह सब सीसीटीवी में भी कैद हुआ है। मंदिर समिति ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
हनुमानजी के इस मंदिर की मान्यता इतनी प्रसिद्ध है कि मंदिर में भंडारा करवाने के लिए 2028 तक बुकिंग हो चुकी है।
श्री सिद्धबली धाम कोटद्वार में बाबा की चौखट से कोई भी श्रद्धालु निराश नहीं लौटता है। मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी गई हर मुराद यहां पूरी होती है। मनोकामना पूरी होते ही भक्त मंदिर में भंडारा कर हनुमान जी को भोग लगाते हैं। श्रद्धालुओं पर बजरंग बली की नेमत इस कदर बरसती है कि यहां भंडारा आयोजन के लिए भक्तों को सालों साल इंतजार करना पड़ता है। धाम में अगले सात वर्षों यानी 2028 तक भंडारों की एडवांस बुकिंग चल रही है।