द्वाराहाट, कल से शुरू होगा बग्वालीपोखर में मेला विधायक मदन बिष्ट करेंगे मेले का उद्घाटन, यहां से डायवर्ट रहेगा ट्रैफिक।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि अल्मोड़ा

 द्वाराहाट/ बग्वालीपोखर में दीपावली के मौके पर लगने वाले तीन दिवसीय मेले को लेकर तैयारी पूरी हो गई है मेले का आगाज कल 15 नवंबर को होगा। द्वाराहाट विधाद्वाराहाट, कल से शुरू होगा बग्वालीपोखर में मेला विधायक मदन बिष्ट करेंगे मेले का उद्घाटन, यहां से डायवर्ट रहेगा ट्रैफिक।यक मदन सिंह बिष्ट मेले का उद्घाटन करेंगे। इस बीच रंगारंग कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। इधर मेले में सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस प्रशासन द्वारा भी व्यापक तैयारी की गई है। बग्वालीपोखर चौकी इंचार्ज राजेंद्र कुमार ने बताया कि मेले को लेकर अतिरिक्त फोर्स मंगवाई गई है।

यह भी पढ़ें 👉 कोटद्वार, चोरों ने विश्व प्रसिद्ध सिद्धबली बाबा के मंदिर में लगाई सेंध, फलाहारी बाबा के दानपात्र से चुराई नगदी।

बताया की मेले के दौरान बाजार में 16 हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल, 6 महिला कांस्टेबल, 5 ट्रैफिक पुलिस, 112 की टीम, फायर टीम डेढ़ सेंक्सन पीएसी और स्थानीय फोर्स तैनात रहेगी। वहीं उन्होंने ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर बताया की मेले को लेकर कई जगहों से रूट डायवर्ट रहेगा। इस बीच रानीखेत से बिन्ता और सोमेश्वर जाने वाली गाड़ियों को चौकुनी से ऊपर दुगौड़ा वाली रुट से भेजा जाएगा। और सोमेश्वर-बिन्ता से रानीखेत की ओर जाने वाले वाहनों को रावलसेरा से दुगोड़ा वाले रूट से भेजा जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉 तूफान और बिजली चमकने के साथ बदलेगा मौसम, होगी बर्फबारी बढ़ेगी ठिठुरन।

इस दौरान गगास, मल्ली मिरेई और बगपालीपोखर स्टेट बैंक से नीचे पुलिस के जवान तैनात रहेंगे। ताकी यातायात व्यवस्था बनी रहेगी। चौकी इंचार्ज राजेंद्र कुमार ने बताया कि मेले के दौरान हुड़दंग मचाने वालों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। इधर मेला समिति के सचिव डॉ. दीपक मेहता ने बताया कि मेले की तैयारी पूरी हो चुकी है। उन्होंने अधिक से अधिक लोगों से मेले में पहुंचने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *