नैनीताल/ नैनीताल के पूर्व विधायक रहे किशन सिंह तड़ागी का 100 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। वर्ष 1985 और 1989 में वे 2 बार नैनीताल विधानसभा से विधायक चुने गए थे। पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष व बैंक आफ बडौदा के पूर्व निदेशक रहे श्री किशन सिंह तडागी ने 17 मई 2023 को 100 वर्ष पूर्ण किए थे और जीवन के 101 वें वर्ष में आज प्रात उनका निधन हो गया ।
चम्पावत शहर के मेलाकोट के मूल निवासी किशन सिंह तड़ागी ने चंपावत जिले के खेतीखान से मिडिल की पढ़ाई की फिर आगे की पढ़ाई के लिए वीरभट्टी नैनीताल बिष्ट स्टेट में नौकरी कर रहे भाई के यहां आ गए। यहां से हाईस्कूल और इसके बाद लखनऊ से पढ़ाई की। वे बैंक आफ बड़ौदा के डायरेक्टर चुने गए। उसके बाद वर्ष 1971 में नैनीताल पालिकाध्यक्ष चुने गए।
वर्ष 1985 में नैनीताल विधानसभा से कांग्रेस के टिकट पर पूर्व मंत्री रहे प्रताप भैया को हराकर विधायक बने। वर्ष 1989 में डा नारायण सिंह जंतवाल को हराकर दुबारा विधायक बने।आज प्रातः 8 बजे अपने लॉन्ग व्यू स्थित आवास पर उन्होंने अपनी अंतिम सांसे ली। उनके निधन पर नगर कांग्रेस कमेटी ने शोक व्यक्त किया है।