भतरौजखान पुलिस की सतर्क चेकिंग के दौरान गिरफ्त में आया जसपुर का 01 गांजा तस्कर।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि अल्मोड़ा

अल्मोड़ा पुलिस की नशे के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही भतरौजखान पुलिस की सतर्क चेकिंग के दौरान गिरफ्त में आया जसपुर का 01 गांजा तस्कर स्विफ्ट डिजायर में ले जा रहा था पाँच लाख से अधिक कीमत का गांजा भरकर।

अल्मोड़ा/  रामचन्द्र राजगुरु, आईपीएस, एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा जनपद पुलिस की कमान संभालते ही नशामुक्त अल्मोड़ा को अपनी प्राथमिकता में रखते हुए समस्त सीओ/थाना/चौकी व एसओजी/एएनटीएफ प्रभारियों को मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले नशे के सौदागरों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिये गये है।

यह भी पढ़ें 👉 पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की काफल पार्टी में, दो क्विंटल काफल लेकर मोहनरी पहुंचेंगे पूर्व दर्जा मंत्री कर्नाटक, कैंप कार्यालय में ही सिलबट्टे पर तैयार करवा रहे है नूड़।

दिनांक 16.05.2023 को भतरौजखान पुलिस द्वारा मोहान बैरियर पर चेकिंग के दौरान स्विफ्ट डिजायर कार संख्या- UK 07AD-9100 को चैक करने पर वाहन चालक शहजाद अली के कब्जे से 04 प्लास्टिक के कट्टों में कुल 37.955 किलोग्राम गांजा बरामद होने पर अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए थाना भतरौजखान में NDPS ACT के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई है तथा तस्करी में प्रयुक्त वाहन कार को सीज किया गया।

यह भी पढ़ें 👉 पिथौरागढ़, भारतीय स्टेट बैंक के प्रबंधक ने इलाज़ के दौरान दिल्ली में तोड़ा दम, 6 मई को गार्ड ने पेट्रोल डालकर प्रबंधक पर लगा दी थी आग।

मामले में प्रभारी निरीक्षक भतरौजखान हेम चन्द्र पंत ने बताया कि अभियुक्त विगत 03 वर्षों से गाड़ी चलाने का कार्य करता है तथा उक्त गांजा झिमार क्षेत्र से खरीदकर अपने घर जसपुर ले जाकर गांजे की छोटी छोटी पुड़िया बनाकर ऊँचे दामों में लोगों को बेचकर अधिक लाभ अर्जित करना चाहता था। जिसे पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त
शहजाद अली, उम्र 23 वर्ष पुत्र हबीव अहमद, निवासी भगवन्त मडुवाखेड़ा, थाना जसपुर, जनपद उधमसिंहनगर

बरामदगी- कुल 37.955 कि0ग्रा0 गांजा

यह भी पढ़ें 👉 बिग ब्रेकिंग, उतराखंड के कुमाऊं में एनआईए की ताबड़तोड़ छापेमारी जारी।

कीमत- 5,69,325 रुपये

पुलिस टीम
1-उ0नि0 जगत सिंह, थाना भतरौजखान
2-हे0कानि0 जितेन्द्र सिंह बिष्ट, थाना भतरौजखान
3-हे0कानि0 आनन्द त्रिपाठी, थाना भतरौजखान
4-कानि0 संदीप मलिक, थाना भतरौजखान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *