गोपेश्वर/ धारकोट गांव में गुलदार ने एक बैल को अपना निवाला बना लिया है। गुलदार के आतंक से गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है। दशोली विकास खंड के धारकोट गांव में
सोमवार शाम को गौशाला के समीप ही गुलदार ने योगेंद्र सिंह पुत्र भोला सिंह के बैल को अपना निवाला बना दिया। छेत्र पंचायत सदस्य व सांसद प्रतिनिधि नरेंद्र तोपाल, ग्राम प्रधान सुनीता देवी व राजेन्द्र फर्वाण ने कहा कि इससे पूर्व गुलदार कई मवेशियों को अपना निवाला बना चुका है।
गुलदार के भय से गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है। शाम होते ही ग्रामीण डर के मारे घरों में दुबकने को विवस हैं। उन्होने वन विभाग से गांव में रात्रि गश्त लगाए जाने की मांग की ताकि आगे कोई बड़ी घटना न हो साथ ही पीड़ित परिवार को मुआवजा दिये जाने की मांग की है।