चम्पावत/ हमारी सरकार एवं हमारी सुरक्षा एजेंसियां सरहदों पर हमारी सीमाओं की सुरक्षा के लाखों दावे ठोकती हैं, परंतु हकीकत कुछ और ही कहानी बयां करती है। एक पाकिस्तानी नागरिक सीमा हैदर जिसे भारत के ग्रेटर नोएडा निवासी सचिन मीणा से ऑनलाइन गेम पब्जी खेलते हुए प्यार होता है, और वह अपने 4 बच्चों के साथ पाकिस्तान से दुबई होते हुए नेपाल के रास्ते गैरकानूनी तरीके से भारतीय सुरक्षा एजेंसियों की आंखों में धूल झोंकते हुए भारत के ग्रेटर नोएडा में पहुंच जाती है, और किसी सुरक्षा एजेंसियों को कानो कान खबर तक नहीं होती है।
प्रश्न यह है कि जब एक सीमा 4 बच्चों को लेकर ईतनी आसानी से भारत पहुंच जाती है, तो रोज कितने शातिर लोग भारत में किन किन योजनाओं के साथ आते होंगे? और पता नहीं किन किन वारदातों को अंजाम देकर चले जाते होंगे।