देहरादून/ युवक के साथ मारपीट करने वाले पुलिस कर्मी को एसएसपी देहरादून ने लाइन हाजिर कर प्राथमिक जांच में बाद पुलिस कर्मी को सस्पेंड कर दिया गया है। मामले की जांच पुलिस क्षेत्राधिकारी विकासनगर को सौपी हैं। दून पुलिस के अनुसार थाना सहसपुर में तैनात हेड कांस्टेबल/हेड मोहर्रिर प्रदीप कुमार बीती 06 अगस्त की शाम अपने निजी काम से सभावाला रोड गए थे, जहां सभावाला की ओर से आते हुए एक बाइक सवार ने हेड कांस्टेबल को पीछे से टक्कर मार दी। दुर्घटना वह घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इधर घटना के दिन थाने पर तैनात कांस्टेबल सौरभ कुमार तथा सभावाला रोड पर मोजूद जनता के कुछ लोग द्वारा दुर्घटना कर भागने वाले मोटर साइकिल चालक को सभावाला पुल पर पकड़ लिया गया तथा कांस्टेबल सौरभ कुमार के द्वारा उसके साथ मारपीट की गई। मामले का तत्काल संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा कांस्टेबल सौरव कुमार को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर किया गया है, और प्राथमिक जांच में बाद उसे सस्पेंड कर दिया गया है, तथा पूरे प्रकरण की जांच क्षेत्राधिकारी विकास नगर को सौंपी गई है।