उतराखंड में यहां प्रशासन ने 128 अतिक्रमणकारियों को थमाया नोटिस 15 दिन का दिया अल्टीमेटम।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि नैनीताल

नैनीताल/ जिला प्रशासन की ओर से नैनीताल के मल्लीताल स्थित मेट्रोपोल कंपाउंड इलाके में 128 अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी किए गए हैं। प्रशासनिक अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस ने रविवार को 45 लोगों को नोटिस दिए हैं।

यह भी पढ़ें 👉 चम्पावत, लंपी वायरस पशुपालन विभाग पर पड़ा भारी,पशु धन प्रसार केंद्र में लटके हुए हैं ताले।

साथ ही चेतावनी भी दी है कि जल्द अतिक्रमण नहीं हटाया तो जिला प्रशासन बलपूर्वक अतिक्रमण हटाएगा। जिलाधिकारी धीराज गर्ग्याल के निर्देश पर नगर पालिका के साथ राजस्व की संयुक्त टीम ने बीते दिनों मल्लीताल मेट्रोपोल कंपाउंड में सर्वे और सीमांकन किया था।

यह भी पढ़ें 👉 विश्व के सबसे ऊंचाई पर बने शिव धाम, तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ धाम को किया गया राष्ट्रीय धरोहर घोषित।

सर्वे रिपोर्ट में मेट्रोपोल क्षेत्र में अतिक्रमण पाया गया। जिलाधिकारी के निर्देश के बाद एसडीएम राहुल साह ने मेट्रोपोल इलाके में 128 अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी किए गए हैं। प्रशासन के निर्देश के बाद पुलिस ने रविवार को मेट्रोपोल इलाके में जाकर लोगों को नोटिस बांटे।

यह भी पढ़ें 👉 बागेश्वर, जिले के काफलीगैर तहसील के सिया गांव में डायरिया का कहर, एक मासूम बच्ची की मौत, 7 लोग अस्पताल में भर्ती।

कोतवाल धर्मवीर सोलंकी ने बताया कि रविवार को लगभग 45 लोगों को नोटिस दिए गए हैं। अन्य अतिक्रमणकारियों को भी जल्द नोटिस दिए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *