उतराखंड में यहां वाहन 500 मीटर नीचे गिरकर समाया नदी में, एक ब्यक्ति लापता एक गम्भीर रूप से घायल।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि देहरादून

 उत्तरकाशी/ गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर यूटिलिटी वाहन 500 मीटर गहरी खाई में गिरकर दुर्घटना ग्रस्त हो गया। वाहन में दो लोग सवार थे। जिसमे एक व्यक्ति घायल और एक व्यक्ति लापता बताया जा रहा है। जिसकी तलाश में पुलिस और एसडीआरएफ टीम जुटी है।

यह भी पढ़ें 👉 को-ऑपरेटिव बैंक में हुई 30 करोड़ की घपलेबाजी, उतराखंड के बेरोजगार नौजवानों का हक मारकर पैसा बांट दिया बाहरी राज्यों के लोगों को।

 प्राप्त जानकारी के अनुसार गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्वारीगाड के समीप यूटिलिटी वाहन संख्या UA 07M 3262 दुर्घटनाग्रस्त हो गई।वाहन अनियंत्रित हो कर लगभग 500 मीटर गहरी खाई से लुढ़कता हुआ नदी में जा गिरा।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय से जारी की गई इंस्पेक्टरों की वरिष्ठता सूची का हो रहा है विरोध, कोर्ट जाने की हो रही है तैयारी।

हादसे में वाहन चालक नवनीत पुत्र देवेंद्र सिंह ग्राम सियाबा गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाया। 108 आपातकालीन सेवा से घायल चालक को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भटवाड़ी भेजा गया।

यह भी पढ़ें 👉 मुख्यमंत्री धामी के सामने सैल्यूट के साथ फोन पर बात करने वाले एएसपी पर गिरी गाज।

घायल की गम्भीर हालत देखते हुए डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर उत्तरकाशी के लिए रेफर कर दिया है। वहीं वाहन में सवार दूसरा व्यक्ति लापता बताया जा रहा है। जिसकी तलाश में पुलिस और एसडीआरएफ की टीम जुटी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *