यहां सुबह-सुबह हुई 2 बसों की आमने-सामने की जबरदस्त भिड़ंत 4 लोगों की मौत 60 लोग घायल।

न्यूज़ 13 ब्यूरो

रामपुर/ आज सुबह दो बसों की आमने-सामने की हुई जबरदस्त टक्कर में 4 यात्रियों की मौत हो गई साथ ही 60 यात्री घायल हो गए। लखनऊ दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग 24 पर सावन महीने का सोमवार होने के चलते ट्रैफिक वन-वे कर दिया गया है। इसी बीच मिलक में भैरव बाबा मंदिर के समीप दो बसों की आमने-सामने की टक्कर हो गई।

यह भी पढ़ें 👉 यहां बंद कमरे में सड़ती रही 14 वर्षीय युवक की लाश, मां और बहन समझ रही थी जिंदा।

हादसा सुबह लगभग चार बजे हुआ। लखनऊ से दिल्ली जा रही साहिबाबाद डिपो की जनरथ बस की हरिद्वार से श्रावस्ती जा रही निजी वोल्वो बस से भिड़ंत हो गई। दोनों बसें पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई।

यह भी पढ़ें 👉 चम्पावत में रिश्ते हुए तार-तार दादा ने 5 वर्षीय मासूम पोती के साथ किया दुष्कर्म।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से दोनों बसों के घायलों को पास के सरकारी अस्पताल और गंभीर रूप से घायल 32 यात्रियों को जिला अस्पताल भेजा। मिलक के अस्पताल में 18 यात्रियों को भर्ती कर उनका उपचार किया गया। दूसरे यात्री प्राथमिक उपचार के बाद चले गए।

यह भी पढ़ें 👉 घूसखोर वन क्षेत्राधिकारी के साथ ही उसके दो हमराह भी हुए सस्पेंड, कुछ दिन पहले वायरल हुआ था घूस लेने का वीडियो।

हादसे की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी जोगेंद्र सिंह और पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र भी मौके पर पहुंच गए। जिलाधिकारी जोगेंद्र सिंह के अनुसार मृतकों में साहिबाबाद डिपो जनरथ का चालक भी शामिल है।

यह भी पढ़ें 👉 चम्पावत, भारत पाकिस्तान के बॉर्डर पर पेट्रोलिंग के दौरान भीषण गर्मी के चलते बीएसएफ के जवाब की हुई मौत।

मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाक्टर एच के मित्रा ने बताया कि अस्पताल में 32 घायल और डेड बॉडी राम मनोहर लाई गई। घायलों में से एक हरी राम पुत्र छोटे की जिला अस्पताल में मौत हो गई। हादसे में कुल 4 यात्रियों की मौत हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *