पर्दाफाश, देहरादून सहित इन तीन बड़े शहरों में जीएसटी एसआईबी का छापा 12 करोड़ का फर्जीवाड़ा।

न्यूज 13 प्रतिनिधि देहरादून

देहरादून/ उत्तराखंड में कर चोरी करने से कारोबारी जरा भी नहीं घबरा रहे हैं बल्कि चोरी के नए नए तरीके निकाल रहे हैं। आयरन स्क्रैप के कारोबार में पंजीकृत फर्में खरीद के फर्जी बिल बना रही हैं और उसके आधार पर इनपुट टैक्स क्रेडिट (आइटीसी) का लाभ प्राप्त किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉 चमोली जिले के इस गांव में नदी में 2 अर्धनग्न शव मिलने से मचा हड़कंप।

देहरादून, ऋषिकेश और हरिद्वार की फर्मों ने इसी तरह का फर्जी कारोबार दिखाकर सरकार से 12 करोड़ रुपए का आइटीसी (इनपुट टैक्स क्रेडिट) झटक लिया।राज्य जीएसटी की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन ब्रांच ने इन फर्मों पर छापा मारकर इस खेल का पर्दाफाश किया। जिसके क्रम में फर्मों ने मौके पर ही 60.5 लाख रुपए जमा कराकर गिरफ्तारी से बचाव कर लिया। साथ ही फर्मे 01 करोड़ रुपए शीघ्र जमा कराएंगी।

यह भी पढ़ें 👉 ईपीएफओ खाता धारकों की हुई बल्ले-बल्ले इतने वर्ष की नौकरी पर मिलेंगे हर महीने 75 हजार रुपए।

आयुक्त राज्य कर डा अहमद इकबाल के निर्देश के अनुपालन में अपर आयुक्त (गढ़वाल जोन) पीएस डुंगरियाल, संयुक्त आयुक्त एसआइबी अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में पांच टीम ने फर्मों पर छापेमारी की। देहरादून में दो, ऋषिकेश में एक, हरिद्वार में दो आयरन स्क्रैप फर्मों में छापा मारा। इस बीच पाया गया कि फर्में सिर्फ कागजों में ही स्क्रैप का कारोबार कर रही हैं।

यह भी पढ़ें 👉 हल्द्वानी-रुद्रपुर सड़क पर तेज रफ्तार का कहर कार के उड़े परखच्चे हादसे में 2 युवकों की हुई मौत 4 गम्भीर रूप से घायल।

बोगस बिलों के माध्यम से फर्जी कारोबार पर आइटीसी का लाभ प्राप्त किया जा रहा है। यह आंकड़ा भी कुछ लाख और एक आध करोड़ का नहीं बल्कि 12 करोड़ रुपए का पाया गया। कर चोरी के पुख्ता प्रमाण हाथ लग जाने के बाद स्क्रैप कारोबारियों ने अपनी गलती स्वीकार की और मौके पर ही 60.5 लाख रुपए जमा करा दिए।

यह भी पढ़ें 👉 हल्द्वानी में 9th क्लास के बच्चे की हुई संदिग्ध परिस्थितियों हुई मौत मां ने दोस्त लगाया हत्या का आरोप।

साथ ही एक करोड़ रुपए शीघ्र जमा कराने का भरोसा दिलाया। अधिकारियों के अनुसार शेष राशि की वसूली अर्थदंड और ब्याज के साथ जल्द की जाएगी। इसके लिए छापेमारी में कब्जे में लिए गए दस्तावेजों का अध्ययन किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *