गंगोलीहाट/ तहसील मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर जाखिनी उप्रेती गांव में 5:00 बजे दिन में घर से 100 मीटर दूर खेत में काम कर ही अपनी मां हेमा देवी के साथ के साथ बैठी 7 बच्ची बालिका शशि कला को गुलदार उठाकर ले गया ग्रामीणों व अन्य महिलाओं के शोर मचाने पर कुछ दूरी पर ले जाकर गुलदार ने बालिका को छोड़ दिया।
ग्रामीणों द्वारा तुरंत बालिका को सी एच सी गंगोलीहाट पहुंचाया गया जहां डॉक्टर नसीमा बानो एवं उमाकांत के द्वारा बालिका का उपचार किया गया डॉक्टरो ने बताया कि बालिका को गंभीर चोटें आई हैं प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर जिला अस्पताल पिथौरागढ़ के लिए रेफर कर दिया जाएगा। वन विभाग के प्रति ग्रामीणों में जबरदस्त आक्रोश है ग्रामीणों ने वन विभाग से उक्त क्षेत्र में पिंजरा लगाए जाने तथा गस्त किए जाने की मांग पहले ही की थी।
परन्तु वन विभाग की नींद हादसों के बाद खुलती हैं। इससे पूर्व मे भी उक्त गुलदार ने दर्जनों मवेशियों को अपना निवाला बनाया है घटना की सूचना मिलते ही वन क्षेत्राधिकारी मनोज सनवाल के निर्देश पर वन विभाग की एक टीम गांव को रवाना हो गई है।
सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मंगल सिंह भी सीएचसी पहुंचे और हालचाल जाना। घायल बालिका के पिता कमल सिंह ने वन विभाग से बच्ची के उपचार की पूरी जिम्मेदारी लेने की मांग की है