बिग ब्रेकिंग, गंगोलीहाट, खेत में काम कर रही मां के साथ बैठी 7 वर्षीय मासूम को उठा ले गया गुलदार।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि किशन पाठक गंगोलीहाट

गंगोलीहाट/ तहसील मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर जाखिनी उप्रेती गांव में 5:00 बजे दिन में घर से 100 मीटर दूर खेत में काम कर ही अपनी मां हेमा देवी के साथ के साथ बैठी 7 बच्ची बालिका शशि कला को गुलदार उठाकर ले गया ग्रामीणों व अन्य महिलाओं के शोर मचाने पर कुछ दूरी पर ले जाकर गुलदार ने बालिका को छोड़ दिया।

यह भी पढ़ें 👉 उतराखंड में फिर से करवट बदलेगा मौसम, बारिश के साथ एवलांच आने का खतरा।

ग्रामीणों द्वारा तुरंत बालिका को सी एच सी गंगोलीहाट पहुंचाया गया जहां डॉक्टर नसीमा बानो एवं उमाकांत के द्वारा बालिका का उपचार किया गया डॉक्टरो ने बताया कि बालिका को गंभीर चोटें आई हैं प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर जिला अस्पताल पिथौरागढ़ के लिए रेफर कर दिया जाएगा। वन विभाग के प्रति ग्रामीणों में जबरदस्त आक्रोश है ग्रामीणों ने वन विभाग से उक्त क्षेत्र में पिंजरा लगाए जाने तथा गस्त किए जाने की मांग पहले ही की थी।

यह भी पढ़ें 👉 रानीखेत, ग्रामीण क्षेत्रों के बाद अब रानीखेत नगर में गुलदार की चहलकदमी से नगरवासी भयभीत>>> देखिए वायरल वीडियो

परन्तु वन विभाग की नींद हादसों के बाद खुलती हैं। इससे पूर्व मे भी उक्त गुलदार ने दर्जनों मवेशियों को अपना निवाला बनाया है घटना की सूचना मिलते ही वन क्षेत्राधिकारी मनोज सनवाल के निर्देश पर वन विभाग की एक टीम गांव को रवाना हो गई है।

यह भी पढ़ें 👉 केदारनाथ धाम के मुख्य पड़ाव, सोनप्रयाग में राज्य के विभिन्न जनपदों के घोड़ा खच्चर संचालकों ने राजमार्ग को जाम कर किया जबरदस्त प्रदर्शन।

सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मंगल सिंह भी सीएचसी पहुंचे और हालचाल जाना। घायल बालिका के पिता कमल सिंह ने वन विभाग से बच्ची के उपचार की पूरी जिम्मेदारी लेने की मांग की है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *