यहां धोखाधड़ी दे बेच डाली वन विभाग की जमीन, लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि नैनीताल

हल्द्वानी/ वन विभाग द्वारा लीज पर दी गई जमीन को कुछ लोगों ने जालसाजी करके दूसरे लोगों को बेच दिया। इसकी शिकायत से वन महकमे में हड़कंप मच गया। जांच में मामला सही पाए जाने पर विभाग ने दस आरोपियों के खिलाफ पुलिस में तहरीर दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है।

यह भी पढ़ें 👉 बड़ी खबर, बागेश्वर जिले के कपकोट तहसील में बज्रपात से 400 बकरियों की हुई मौत।

पुलिस को सौंपी गई तहरीर में वन कर्मचारियों ने कहा है कि वन क्षेत्राधिकारी गौला रेंज को बागजाला, गौलापार में वन भूमि को जालसाजी से खुर्द-बुर्द करने की शिकायत मिली। इस पर वन क्षेत्राधिकारी के निर्देश पर वन विभाग के अधिकारियों ने मामले की जांच की तो शिकायत सही पाई गई।

यह भी पढ़ें 👉 बागेश्वर, जिले के कपकोट में भारी बारिश के चलते लोगों के घरों में घुसा भारी मात्रा में मलवा, दुसरो के घरों में शरण लेने को मजबूर हैं लोग।

जांच के बीच पाया गया कि कुवर पुर बीट संख्या 2 बागजाला क्षेत्र में वर्ष 1978 से 30 वर्षीय लीज पट्टे पर वर्ष 2008 तक आवंटित किये गये थे। वर्ष 2008 में लीज अवधि समाप्त हो गयी। वर्ष 2008 के पश्चात लीज नवीनीकरण नहीं होने के चलते वर्तमान में प्राप्त सूचना के आधार पर कालातीत पट्टे वाली आरक्षित वन भूमि / राजकीय सम्पत्ति को विधि प्रतिकूल जालसाजी से अवैध रूप से खुर्द-बुर्द कर दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉 उतराखंड पहुंचा मानसून, कुमाऊं मण्डल व गढ़वाल मंडल में कई जगहों पर हो रही है भारी बारिश, इन जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट।

इस मामले में वन विभाग की ओर से रुपराज पुत्र गंगाराम, मोहन पन्द्र पुत्र केशव दत्त पलड़िया, कुन्दन सिंह बिष्ट पुत्र गंगा सिंह, महेश भट्ट पुत्र केशव दत्त भट्ट, इन्तियाज पुत्र सरताज, परवीन पत्नी इन्तियाज, जगदीश पुत्र शेरी राम सभी निवासी देवलातल्ला पजाया बागजाला, गौलापार, राम प्रकाश पुत्र कचेरमल निवासी गौला बैराज काठगोदाम,

यह भी पढ़ें 👉 मीना पाण्डे के निर्देशन में, अमर प्रेमकथा ‘राजुला मालुशाही’ पर आधारित नाटक ‘सुनपत शौके की च्येली’ का भव्य मंचन।

सलीम पुत्र अखतर निवासी लाईन 10 आजाद नगर हल्द्वानी व गुलशन पुत्री इरफान निवासी का बगीचा इन्द्रानगर के खिलाफ तहरीर सौंपी है। तहरीर के आधार पर काठगोदाम थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *