उतराखंड में यहां लगभग एक वर्ष बाद फिर मिला कोरोना संक्रमित व्यक्ति।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि देहरादून

देहरादून/ उत्तराखंड में लगभग एक वर्ष बाद कोरोना संक्रमण का मामला सामने आया है। 12 दिनों से मैक्स अस्पताल में भर्ती 77 वर्षीय बुजुर्ग की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सीएमओ डॉ. संजय जैन ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि मरीज की हालत सामान्य है। अब उनकी जीनोम सिक्वेंसिंग कराई जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉 ग्राम प्रहरियों को 6 महीने से नहीं मिला मानदेय, गहराया रोजी-रोटी का संकट।

सीएमओ ने बताया कि एक वर्ष पूर्व आईसीएमआर का रिपोर्टिंग पोर्टल बंद हो गया था। उसके बाद से उत्तराखंड में कोविड का कोई नया मरीज रिपोर्ट नहीं हुआ। अब राज्य के आईएचआईपी पोर्टल पर रिपोर्टिंग कराई जा रही है। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. सीएस रावत ने बताया ओएनजीसी से रिटायर बुजुर्ग परिवार के साथ चकराता रोड पर रहते हैं।

यह भी पढ़ें 👉 बाघ के आतंक पर गरमाई सियासत, वन मंत्री सुबोध उनियाल व भीमताल विधायक रामसिंह कैड़ा का भद्दी गाली गलौज वाला आडियो वायरल, कांग्रेस ने की फॉरेंसिक जांच की मांग।

वे शुगर के साथ ही हृदय की बीमारी से पीड़ित हैं। 28 दिसंबर को उनकी कोविड जांच की गई जिसकी रिपोर्ट 29 को मिली। इसकी जानकारी 30 दिसंबर को मैक्स अस्पताल ने साझा की। उन्होंने बताया कि परिजन मरीज को डिस्चार्ज कराकर घर ले गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *