अल्मोड़ा/ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को लमगड़ा ब्लॉक क्षेत्र में वनाग्नि से प्रभावित क्षेत्रों के स्थलीय और हवाई निरीक्षण किया। इस दौरान सीएम कल्याणिका डोल आश्रम भी पहुंचे और पूजा अर्चना की।
इस दौरान उनके साथ पूर्व राज्यपाल और वरिष्ठ भाजपा नेता भगत सिंह कोश्यारी, बाबा कल्याणिका दास, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल,विधायक मोहन सिंह महरा, डॉ. प्रमोद नैलवाल, सुभाष पांडे सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।