उत्तराखंड में यहां हुई जबरदस्त फायरिंग में गोली लगने से भाजपा नेता के भतीजे की हुई दर्दनाक मौत क्षेत्र में दहशत का माहौल।

न्यूज 13 प्रतिनिधि उधमसिंहनगर

उधमसिंहनगर/ जिले से बड़ी वारदात सामने आई है यहां किच्छा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम दरऊ में दिनदहाड़े अंधाधुंध फायरिंग कर भाजपा नेता और नवनिर्वाचित प्रधान गफ्फार खान के भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई और लोग दहशत के साए में घरों में दुबके हुए है।

यह भी पढ़ें 👉 दुःखद, ओखलकांडा विकास खंड में दरकती पहाड़ी की चपेट आकर महिला की हुई दर्दनाक मौत।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर लगभग 20 से अधिक हथियारबंद लोग राइफल, पिस्टल और बंदूक लेकर भाजपा नेता गफ्फार खान के घर में घुस गए। हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। इस बीच 25 वर्षीय आसिफ को गोलियां लग गईं। आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि हमलावरों ने लगभग 60 से 70 राउंड गोलियां चलाईं।

यह भी पढ़ें 👉 गैरसैंण, वाहरे उत्तराखंड सरकार>>> बड़े अधिकारियों व नेताओं के लिए पांच सितारा इंतजाम महिला कार्मिक सड़क पर व गाड़ियों में रात गुजारने को मजबूर।

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि वारदात के दौरान कई अन्य लोगों की भी घायल होने की आशंका है हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। घटना के बाद दुकानों के शटर बंद हो गए और इलाके में सन्नाटा छा गया। सूत्रों की मानें तो हाल ही में संपन्न हुए पंचायत चुनाव को लेकर दोनों पक्षों के बीच पुरानी रंजिश चल रही थी। मृतक पक्ष के लोगों का आरोप है कि विरोधी गुट ने सोची-समझी रणनीति के तहत इस हमले को अंजाम दिया है। परिजनों ने पूर्व विधायक और उनके समर्थकों पर हमला करवाने का आरोप लगाया है।

यह भी पढ़ें 👉 भ्रष्टाचारी डीएफओ भार्गव पर उत्तराखंड सरकार चुप अब केन्द्र सरकार ने भ्रष्टाचारी पर किया कड़ा रुख अख्तियार।

घटना की जानकारी मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया। पुलिस ने फ्लैग मार्च निकालते हुए पूरे क्षेत्र में अतिरिक्त फोर्स तैनात कर दी है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है और मामले की गंभीरता को देखते हुए हर पहलू की जांच की जाएगी। दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *