उतराखंड में यहां भीषण सड़क हादसे में भाजपा नेता की मौत, पत्नी व बेटा गंम्भीर हालत में अस्पताल में भर्ती।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि हरिद्वार

 हरिद्वार/ धनोरी में दर्दनाक सड़क हादसे में भारतीय जनता पार्टी के नेता की मौत हो गई। पत्नी और बच्चे घायल हो गए पत्नी की गंभीर रूप से घायल बताई जा रही है।

हादसे में भाजपा नेता की मौत पुलिस ने घायलों को रेस्क्यू कर पहुंचाया अस्पताल ट्रक चालक ट्रक छोड़ मौके से फरार

यह भी पढ़ें👉 पिथौरागढ़, चीन सीमा से लगे बुंग-बुंग गांव के लोगों ने किया आगामी लोकसभा चुनाव का बहिष्कार, बंद मोटर मार्ग को नहीं खोलने से है नाराज।

बुधवार को हरिद्वार के बहादराबाद से धनोरी की ओर जा रहे एक ट्रक और धनोरी की ओर से आ रही भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा जिलाध्यक्ष की कार की आमने-सामने की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इस दर्दनाक हादसे में जिलाध्यक्ष की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि पत्नी और बच्चे घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को रेस्क्यू कर पहुंचाया अस्पताल।

यह भी पढ़ें उत्तराखंड में इस भर्ती के खिलाफ राजकीय शिक्षक संघ ने खोला मोर्चा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष अपने परिवार सहित कहीं जा रहे थे। इसी बीच उनकी कार हादसे का शिकार हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायलों को कार से बाहर निकाल कर एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया।

ट्रक चालक ट्रक को छोड़कर मौके से हुआ फरार

हादसे के बाद से ही ट्रक चालक फरार है। पुलिस ने ट्रक कब्जे में ले लिया है। बहादराबाद बाजार चौकी प्रभारी प्रदीप राठौर ने जानकारी दी कि हादसे में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा जिलाध्यक्ष संजय कुमार उम्र 45 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़ें रानीखेत, विधायक डॉ प्रमोद नैनवाल ने 80 लाख कि लागत से बने लेबर रुम व प्रशासनिक भवन का किया लोकार्पण।

जबकि उनकी पत्नी सुमन देवी और बेटा अभिजीत सिंह उम 12 वर्ष जिला अस्पताल में भर्ती है। पत्नी की हालत गंभीर बताई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *