देहरादून/ उत्तराखंड प्रधानाचार्य के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती की प्रक्रिया शुरू होने से राजकीय शिक्षक संघ ने मोर्चा खोल दिया है। मंगलवार को संघ के अध्यक्ष राम सिंह चौहान और महामंत्री रमेश पैन्यूली ने सरकार से इस भर्ती को तत्काल निरस्त करने की मांग की। इस बाबत शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत को ज्ञापन भी भेजा गया है।
चौहान ने कहा कि लोक सेवा आयोग ने प्रधानाचार्य के 692 पदों पर भर्ती की विज्ञप्ति जारी कर दी है। यह भर्ती शिक्षकों के साथ नाइंसाफी है। प्रधानाचार्य के पदों को हाईस्कूलों के प्रधानाध्यापकों के मार्फत शतप्रतिशत प्रमोशन से ही भरा जाना चाहिए। साथ ही हाईस्कूलों के प्रधानाध्यापकों के रिक्त पदों पर सतप्रतिश एलटी और ५८ प्रतिशत प्रवक्ता कैडर से प्रमोशन किया जाए।