देहरादून/ उत्तराखंड से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है यहां कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत और उनकी बहु अनुकृति गुसाईं को ईडी ने समन भेजा है। कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत की मुश्किलें समाप्त होने का नाम नहीं ले रही है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को ईडी ने हरक सिंह रावत और उनकी बहु अनुकृति गुसाईं को पूछताछ के लिए समन भेजा है। कुछ दिन पहले ही उनके ठिकानों पर छापेमारी हुई थी बता दें बीते दिनों पहले ईडी की टीम ने हरक सिंह रावत के ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की थी जो कई घंटो तक चली थी।
बताया गया की टीम अपने साथ अलमारी खोलने के लिए कुछ विशेषज्ञों को लेकर भी पहुंची थी। इसके साथ ही कई दस्तावेजों को अपने साथ लेकर गई थी। ईडी की इस कार्रवाई के बाद से एक बार फिर हरक सिंह रावत की मुश्किलें बढ़ गई है।