Skip to content
न्यूज़ 13 प्रतिनिधि देहरादून:-
देहरादून/ शासन ने पीडब्लूडी विभाग में 3 दर्जन से ज्यादा इंजीनियरों के तबादले कर दिये हैं।
– पिथौरागढ़ में तैनात विवेक कुमार सक्सैना को काशीपुर का अधिशासी अभियन्ता बनाया गया है।
– काशीपुर में तैनात सहायक अभियन्ता जितेन्द्र कुमार को प्रभारी अधिशासी अभियन्ता, रा.मा. खंड लोनिवि धुमाकूट बनाया गया है।
– हल्द्वानी में तैनात अधीक्षण अभियन्ता अनिल पांगती को चतुर्थ वृत्त लोनिवि, उधम सिंह नगर भेजा गया है।
– अस्कोट में तैनात अधिशासी अभियन्ता रमेश चन्द्र को अस्कोट में किये गये तबादले को निरस्त कर धराली भेजा गया है।
देखिए लिस्ट:-
