अल्मोडा, सल्ट पुलिस ने दो लाख रुपए से अधिक का अल्टो कार से तस्करी करे रहे 01 गांजा तस्कर को 15 किलो गांजे के साथ किया गिरफ्तार।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि अल्मोड़ा:-

अल्मोड़ा/  देवेन्द्र पींचा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 को सफल बनाने के उद्देश्य से जनपद के थाना/चौकी प्रभारियों एवं एसओजी/एएनटीएफ टीम को नशे के विरुद्ध लगातार अभियान चलाकर मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री करने वाले नशा तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं।

यह भी पढ़ें 👉 अल्मोड़ा, 16 मार्च से दो दिवसीय महिला होलीकोत्सव नन्द देवी मंदिर परिसर में।

सीओ अल्मोड़ा/रानीखेत विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में दिनांक- 01.03.2024 को थानाध्यक्ष सल्ट अजेन्द्र प्रसाद द्वारा पुलिस टीम के साथ चेकिंग के दौरान मरचूला रोड गौलीखान तिराहे पर गौलीखान की तरफ से आ रहे वाहन अल्टो कार संख्या- UA-06 F 0333 को रोककर चैक करने पर वाहन चालक रोहन कुमार द्वारा वाहन कार में दो प्लास्टिक के कट्टों में कुल 15 किलोग्राम गांजा परिवहन किया जा रहा था।

यह भी पढ़ें 👉 उतराखंड में यहां संदिग्ध परिस्थितियों युवती हुई गायब, ग्रामीणों का दावा युवती को तेंदुए उठा ले गया।

वाहन से अवैध गांजा बरामद होने पर अभियुक्त रोहन कुमार को गिरफ्तार कर गांजा तस्करी में प्रयुक्त कार को सीज करते हुए अभियुक्त के विरुद्ध थाना सल्ट में अभियुक्त के विरुद्ध एनडीपीएस अधिनियम के तहत एफआईआर पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त-
रोहन कुमार, उम्र- 26 वर्ष पुत्र धर्मपाल, निवासी गांव गोपीपुरा चांदपुर आरटीसी हेमपुर, काशीपुर, ऊधमसिंहनगर
बरामदगी-
15 किलोग्राम गांजा
कीमत- 2,25,000 रुपये
थाना सल्ट पुलिस टीम-
थानाध्यक्ष सल्ट अजेन्द्र प्रसाद
. हे0कानि0 सुरेश चन्द्र
. हे0कानि0 मनोज रावत
कानि0 विपिन पांथरी
. कानि0 श रवि प्रताप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *