बागेश्वर/ बरेली के एयर फोर्स स्टेशन में सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात बागेश्वर के रहने वाले एक जवान ने खुद को गोली से उड़ा दिया जवान ने खुदकुशी क्यों कि इस बारे में अभी कुछ पता नहीं चल पाया है मामले की जांच की जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार खुदकुशी करने वाले जवान का नाम जगदीश राम है वह बागेश्वर के कांड तहसील के गणेशपुर गांव के रहने वाला हैं। जगदीश एयरफोर्स स्टेशन त्रिशूल में सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात थे और आवासीय क्वार्टर में रहते थे।
सुबह 4:00 बजे उन्होंने अपनी AK-47 से अपने आप को गोली मार ली गोली की आवाज सुनकर एयर फोर्स स्टेशन में हड़कंप मच गया और लोग उस और दौड़ पड़े पास जाकर देखा तो जगदीश राम का खून से लतपत शव जमीन पर पड़ा हुआ था।
शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है वारदात क्यों हुई क्यों जगदीश ने अपने आप को गोली से उड़ाया इस बात का अभी कुछ पता नहीं चल पाया है मामले की जांच की जा रही है।
सुसाइड नोट में क्या लिखा इसे अभी गोपनीय रखा गया
पुलिस ने बताया कि जांच-पड़ताल में पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट मिला है। सुसाइड नोट मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सुसाइड नोट में क्या लिखा है इस बात को अभी गोपनीय रखा गया है। चर्चा है कि परिवार में विवाद की वजह से युवक ने सुसाइड किया है।