उतराखंड में यहां खेतों में काम कर रही महिलाओं के सामने अचानक आ धमका बाघ, मची अफरातफरी।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि नैनीताल

 नैनीताल/ रामनगर वन प्रभाग तराई पश्चिमी के अंतर्गत बन्नाखेड़ा रेंज में पड़ने वाले बेलपोखरा गांव में एक बाघ घुस गया रामनगर वन प्रभाग तराई पश्चिमी के अंतर्गत पड़ने वाले बन्नाखेड़ा रेंज में पड़ने वाले बेलपोखरा गांव में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब खेतों में काम कर रही महिलाओं ने खेत में बाघ को देखा।

यह भी पढ़ें 👉 उतराखंड में यहां कोबरा ने डंसा 3 साल व 4 के संगे भाई बहन को।

बाघ के दिखते ही महिलाओं ने शोर मचाना शुरू कर दिया शोर सुनकर आसपास के खेतों में धान की रोपाई कर रहे ग्रामीण मौके पर पहुंचे बाघ की चहलकदमी देख वो भी खौफजदा हो गए

आनन-फानन में लोगों ने बाघ देखे जाने की सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी सूचना पाकर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने ने बाग को ट्रेंकुलाइज कर रेस्क्यू किया जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली डीएफओ प्रकाश चन्द्र आर्या ने कहा कि आबादी में बाघ के देखे जाने की सूचना मिली थी डॉ दुष्यन्त शर्मा की टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर बाघ का सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया है। उन्होंने कहा कि बाघ को चुनाखान इको टूरिज्म सेंटर में रखा गया आगे जो भी उच्चाधिकारियों का आदेश होगा उसी के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉 उतराखंड में यहां विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के चलते मौत के मुंह में बैठकर पढ़ने को मजबूर हैं नौनिहाल।

 प्रकाश चन्द्र आर्या ने बताया बाघ की उम्र दो साल है बाघ को देखकर लग रहा है कि वह अपनी मां से बिछड़ा है और अभी तक शिकार करना नहीं जानता है शिकार न कर पाने के कारण बाघ काफी कमजोर है।

यह भी पढ़ें 👉 गंगोलीहाट, पोस्टमास्टर ने किया ग्राहकों के लाखों रुपयों का गबन, ग्राहकों ने कराई एफआईआर दर्ज।

फिलहाल बाघ को 24 घंटे के अंडर ऑब्जर्वेशन में रखा गया है वहीं 24 घंटे के बाद यह तय किया जाएगा कि बाघ को जंगल में छोड़ा जाए या फिर इलाज के लिए कॉर्बेट नेशनल पार्क में बने रेस्क्यू सेंटर में रखा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *