अल्मोड़ा/ बीते पांच दिन पहले चंडीगढ़ से अल्मोड़ा अपने गांव नामकरण संस्कार में जाने के लिए निकली महिला अपने गांव अल्मोड़ा नहीं पहुंची जिसकी तलाश में परिजनो के साथ ही पुलिस भी जुटी हुई है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बीते 26 सितंबर को चंडीगढ़ से अल्मोड़ा आने के लिए निकली गीता देवी अपने गांव अल्मोड़ा नहीं पहुंची इनके साथ आठ साल का बच्चा भी है। वह अपने भतीजे के नामकरण के लिए गांव आ रही थी। परिजन मां व बेटे की तलाश में जुटे हुए हैं।
लापता महिला के हरिद्वार – सहारनपुर रोड़ क्षेत्र में होने की आशंका जताई जा रही है परिजनों ने इनके बारे में कही भी किसी को कोई भी जानकारी होने पर 8938802836 पर संपर्क करने की अपील की है। गीता देवी पत्नी हरीश सिंह कैड़ा निवासी अल्मोड़ा, बिनता।