गंगोत्री से लौट रही तीर्थयात्रियों की बस खाई में गिरी, तीन की मौत।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि उत्तरकाशी:-

उत्तरकाशी/ गंगोत्री हाईवे पर चारधाम यात्रा पर गये यात्रियों की बस गंगनानी के पास 20 मीटर गहरी खाई में गिरकर पेड़ से जा अटकी। दर्दनाक सड़क हादसे में तीन महिलाओं की मौत हो गई । उत्तफ यात्री बस में वाहन चालक व परिचालक सहित कुल 29 -12 महिला 45 पुरुष/02 बालिका लोग सवार थे। जिसमें 14 लोग सामान्य घायल तथा 12 लोग गम्भीर घायल हुये है। हादसे में मृतक श्रीमती दीपा तिवारी उम्र 55 वर्ष, निवासी रूद्रपुर बतायी जा रही है जबकि दूसरी महिला नीमा कैड़ा कौशल्या इनक्लेव रूद्रपुर की है। घायलों को उपचारूं हेतु प्राथामिक स्वास्थ्य केन्द्र भटवाडी में लाया है।प्राथामिक स्वास्थ्य केन्द्र भटवाडी में घायलों का प्राथामिक उपचार के पश्चात सभी घायलों को जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी में लाया गया है।

यह भी पढ़ें 👉 : उत्तराखंड में यहां भाजपा नेता के बहु के मायके वालों ने मचाया तांडव, मारपीट गाली-गलौज के साथ घर के आंगन में लगा दी आग।

जिला चिकित्सालय में कुल 12 गम्भीर घायलों का प्राथमिक उपचार के पश्चात हायर सेन्टर एम्स ऋषिकेष / दून अस्पताल दून में रैफर किया गया। मृतक के शवों को जिलाः चिकित्सालय मॉर्चरी में रखा गया है। पुलिस द्वारा मृतक का पंचायतनामा / पोस्टमार्टम आदि अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।पुलिस के अनुसार वाहन यूके 06 पीए 1218;बसद्ध गंगोत्री धाम से वापस उत्तरकाशी की ओर आते समय स्थान गंगानानी के पास अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से 15-20 मीटर नीचे गिरने से दुर्घटनाग्रस्त हुई है। हादसा मंगलवार रात 9ः15 बजे हुआ। बस गंगोत्री धाम से उत्तरकाशी लौट रही थी। बताया जा रहा है कि बस में सवार सभी यात्री दिल्ली, महाराष्ट्र, रूद्रपुर और हल्द्वानी के हैं। हादसे की सूचना पर पुलिस, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, वन, फायर, आपदा प्रबंधन क्यूआरटी व राजस्व विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची। टीमों ने कड़ी मशक्कत कर यात्रियों को निकाला।

यह भी पढ़ें 👉 : घर में चल रही थी नामकरण की खुशियां, अचानक लगी आग में सब कुछ जलकर राख।

एसपी अर्पण यदुवंशी ने बताया कि दीपा ;55द्ध निवासी हल्दूचौड़, हल्द्वानी की मौके पर ही मौत हो चुकी थी, जबकि दो अन्य महिलाओं ने जिला अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।वहीं, चालक विजय कुमार के अलावा लीलाधर पांडे, रमेश चंद्र तिवारी, उनकी पत्नी गीता और दीपा पांगती ;सभी निवासी हल्द्वानीद्ध को एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है। बस में सवार सभी यात्री दिल्ली, महाराष्ट्र और हल्द्वानी के हैं। वहीं डीएम मेहरबान सिंह बिष्ट ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना है। घायल: 1- श्री संजय रस्तोगी पुत्र श्री महेश चन्द रस्तोगी, उम्र 57 वर्ष, निवासी बरेली। 2 श्रीमती सध्या रस्तोगी पत्नी श्री संजय रस्तोग, उम्र 44 वर्ष, निवासी- बरेली।3- श्री महेशचन्द्र पुत्र श्री हरीदत्त, उम्र 65 वर्ष, निवासी रूद्रपुर।4- श्री लीलाधर पाण्डे पुत्र श्री उम्र 56 वर्ष, निवासी हल्द्ववानी। ;पुरुषद्ध 5 श्रीमती ऊषा जोशी पत्नी श्री नवीन जोशी, उम्र 50 वर्ष, निवासी हल्द्वानी। 6- श्री दीपा पत्नी हरीश, उम्र 55 वर्ष, निवासी रूद्रपुर। ;महिलाद्ध 7- श्री महेन्द्र सिहपुत्र श्री भवानसिंह उम्र 65 वर्ष, निवासी हल्द्ववानी। ;पुरुषद्ध 8- श्रीमती रेखा रस्तोगी पत्नी श्री विनोद रस्तोगी, उम्र 50 वर्ष, निवासी बरेली। ;गहिला 9- श्री विनोद रस्तोगी पुत्र श्री अनुमान प्रसाद रस्तोगी, उम्र 55 वर्ष, निवासी बरेली। 10- श्री भूपेन्द्र सिंह रावत पुत्र श्री ध्यानसिंह, उम्र 42 वर्ष, निवासी रूद्रपुर ;पुरुष 11- प्रज्ञा रावत पुत्री श्री भूपेन्द्र रावत, उम्र 08 वर्ष, निवासी रूद्रपुर। ;बालिकाद्ध 12- श्रीमती कल्पनी रावत पत्नी श्री भूपेन्द्र रावत, उम्र 42 वर्ष, निवासी रूद्रपुर। 13- श्रीमती पदमा भाकुनी पत्नी श्री केलाश भाकुनी, उम्र 70 वर्ष, निवासी रुद्रपुर। 14- अकिता बिष्ट पुत्री श्री स्वú राजेन्द्र सिंह, उम्र 14 वर्ष, निवासी रूद्रपुर। 15- श्रीमती लता बिष्ट पत्नी श्री राजेन्द्र सिंह, उम्र 38 वर्ष, निवासी रूद्रपुरंश ;महिलाद्ध 16 श्री ध्यानसिंह पुत्र श्री नामालूमः उम्र 69 वर्ष, निवासी अल्मोड़ा। ;पुरुषद्ध 17- श्री खष्टी कैडा पुत्र श्री गोविन्दसिह कैडा, उम्र 69 वर्ष, 18 श्री गोर मिस्त्री पुत्र श्री लक्ष्मीकान्त, उम्र 60 वर्ष, निवासी रूद्रपुर। ;पुरूषद्ध 19 श्रीमती बसन्ती देवी पत्नी श्री नामालूम, उम्र 74 वर्ष, निवासी रूद्रपुर ;महिलाद्ध 20- श्री गीता तिवारी पत्नी श्री रमेशचन्द्र, उम्र 53 वर्ष, निवासी 21- श्री रमेशचन्द्र तिवारी पुत्र श्री नामालूम, उम्र 62 वर्ष, निवासी हल्द्वानी। ;पुरुषद्ध 22- श्री पूर्णचन्द कैडा पुत्र श्री नामालूम, उम्र 65 वर्ष, निवासी रूद्रपुर। गम्भीर, दून अस्पताल रेफर 23.श्री विजय कुमार पुत्र श्री वीरसिंह, उम्र 25 वर्ष, निवासी बुलंद शहर, उत्तरप्रदेश। ;चालक ;पुरुष गम्भीर घायल एम्स ऋषिकेश रेफर 24- श्री मोहनचन्द पाण्डे पुत्र श्री हरीदत्त पाण्डे, उम्र 52 वर्ष, निवासी- लालकुआ। ;पुरूष सामान्य जिला चिकित्सालय। 25- श्री अनुज पुत्र श्री मग्याराम, उम्र 27 वर्ष, निवासी मेरठ ;परिचालकद्ध सामान्य जिला चिकित्सालय 26-श्री नवीन पुत्र श्री रामदत्त जोशी, उम्र 54 वर्ष, निवासी बरेली।

यह भी पढ़ें 👉 : यहां जंगल की आग के चलते एक स्कूल के तीन कमरे जलकर राख।

यात्रियों ने बताया कि बस चढ़ाई पर पिकअप नहीं बना पा रही थी। फिर अचानक बस के ब्रेक नहीं लगे और हादसा हो गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भटवाड़ी में भर्ती लालकुंआ निवासी मोहन चंद्र पांडेय व रुद्रपुर निवासी भूपेंद्र सिंह हादसे का कारण पूछा तो दोनों ने आपबीती सुनाई। ड्राइवर के कैबिन में बैठे लालकुंआ निवासी मोहन चंद्र पांडेय ने बताया कि बस चढ़ाई पर पिकअप नहीं बना पा रही थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *