पौड़ी/ गढ़वाल मंडल के ऐतिहासिक नगर पौड़ी को जाम के जाम से मुक्ति दिलाने के लिए बाईपास रोड बनाने की तैयारी है। इसके लिए पौड़ी से पहले प्रेमनगर से चार किलोमीटर लंबी सुरंग बनाई जाएगी। जो पौड़ी से आगे घोड़ीखाल में पार होगी। लगभग 800 करोड़ रुपये की इस परियोजना को केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है।
पौड़ी के प्रेमनगर से लेकर घुड़दौड़ी तक करीब 18 किलोमीटर क्षेत्र में घनी आबादी के साथ ही संकरा बाजार और विकट भौगोलिक परिस्थितियां हैं। यहां पहले सड़क चौड़ीकरण की संभावनाओं पर विचार किया गया परन्तु इसकी जद में तमाम आवास, दुकान, बस अड्डा, लक्ष्मी नारायण मंदिर का मुख्य गेट और कई हेरिटेज बिल्डिंग के साथ लगभग 500 प्रतिष्ठान आ रहे थे।
सड़क चौड़ीकरण की जद में आ रहे पौड़ी बाजार को बचाने के लिए तत्कालीन मुख्यमंत्री जनरल भुवन चंद्र खंडूड़ी ने प्रेमनगर के पास वर्षों पहले छह किलोमीटर लंबे बाईपास का निर्माण कराया था। जो बुआखाल से पास पहुंचता है। बाईपास की सड़क की पूरी कटिंग होने के साथ ही डामरीकरण को लेकर बजरी भी बिछाई जा चुकी थी। परन्तु वन क्षेत्र होने के कारण इसपर एनजीटी ने रोक लगा दी थी। इसके बाद से बाईपास का काम पूरा नहीं हो पाया। इसलिए इस सड़क का लाभ भी लोगों को नहीं मिल पा रहा है।