चमोली/ जिले के थाना नंदा नगर को दूरभाष के माध्यम से सूचना मिली कि मणखी गांव के समीप एक मारुति सुजुकी कार अल्टो K10 UK07 DF 8666 रोड से लगभग 300 मीटर नीचे खाई में जा समाई है जिसमें 03 लोग सवार थे। तीनों की मौत हो चुकी है।
सूचना पर थाना नंदा नगर पुलिस टीम मय रेस्क्यू उपकरण के मौके पर पहुंची मौके पर आसपास के गांव वालों व परिजनों की सहायता से तीनो व्यक्तियों को सरकारी अस्पताल नंदा नगर पहुचाया गया। जिनके नाम निम्नवत है।