देहरादून/ उत्तराखंड में पिछले दिनों मंगलौर विधानसभा के बसपा के विधायक के देहांत के बाद मंगलोर सीट रिक्त पड़ी है लेकिन देश के कई राज्यों में विधानसभा उपचुनाव लोकसभा के साथ है।
परन्तु मंगलौर सीट को निर्वाचन आयोग में इस लिस्ट में सामिल नहीं किया जिसपर आज उत्तराखंड कांग्रेस के प्रतिनिधमंडल ने उत्तराखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी बीवी आरसी पुरषोत्तम से मुलाकात की।
इस बीच कांग्रेस के प्रदेश संगठन महामंत्री मथुरा दत्त जोशी ने कहा कि सभी खाली सीटो पर उपचुनाव देश में हो रहे है उसी को देखते हुए उत्तराखंड की मंगलौर और बद्रीनाथ सीट पर भी लोकसभा के साथ ही चुनाव कराए जाने चाहिए।
वही कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा माहरा दसोनी ने कहा कि ३० अक्टूबर को मंगलौर के विधायक का देहांत हुआ था परन्तु अभी तक उस सीट पर उपचुनाव नही हुआ है उन्होंने राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से लोकसभा के साथ ही इस सीट पर उपचुनाव कराने की मांग की।