बागेश्वर/ जिले के गरुड़ विकास खंड के सिल्ली गांव में मन्दिर में भंडारे का रायता खााने के बाद 17 लोगों की तबीयत खराब हो गई बताया जा रहा है कि पीड़ित लोगों को पेट दर्द के साथ उल्टी की शिकायत हुई जिसके बाद सभी लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैजनाथ पहुंचाया जहां सभी लोगों का इलाज चल रहा है।
बताया जा रहा है कि इन लोगों ने एक मंदिर में भंडारे के दौरान रायता खाया था जिसके बाद उनकी तबीयत खराब हो गई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैजनाथ में भर्ती मरीज अखिल जोशी ने बताया कि शुक्रवार यानी 22 मार्च को मंदिर में भंडारा चल रहा था इस दौरान लोगों ने रायता आदि का सेवन किया लेकिन भंडारा खाने के बाद सिल्ली गांव के कुछ लोगों की अचानक से तबीयत बिगड़ने लगी उन्हें उल्टी के साथ पेट दर्द की शिकायत होने लगी देखते ही देखते ही एक के बाद एक 17 लोगों की तबीयत खराब हो गई।
जिससे ग्रामीणों में हड़कंप मच गया वहीं घबराए ग्रामीणों ने तत्काल पीड़ित लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैजनाथ में भर्ती कराया जहां उपचार के बाद पीड़ित लोगों की हालत में सुधार हो रहा है इधर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्साधिकारी डॉक्टर विजय गुप्ता ने बताया कि शुक्रवार की शाम करीब 17 मरीज अस्पताल में भर्ती किए गए सभी को ड्रिप चढ़ाई गई है फिलहाल सभी के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है।