यहां एकदन्ता नर हाथी की मौत से मचा हड़कंप।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि हल्द्वानी:-

हल्द्वानी/ राज्य में नर हाथी की मौत से वन विभाग सकते में है कॉर्बेट नेशनल पार्क में एक नर हाथी के मरने से हड़कंप मच गया यह घटना उस समय प्रकाश में आई जब सीटीआर की गश्ती टीम गस्त पर थी जहां उसे ढेला रेंज के अंतर्गत ढेला हिल सैक्सन हल्दूखेड़ा पूर्वी बीट कक्ष सं० 9 में यह नर हाथी एक दांत वाला मृत अवस्था में पड़ा मिला।

यह भी पढ़ें 👉 : रुद्रप्रयाग के रहने वाले सूरज ने WPL में जीते डेढ़ करोड़।

गश्ती दल ने तुरंत घटना की सूचना सीटीआर प्रशासन को दी। घटना शनिवार की बताई जाती है जहां पर मौके पर टीम ने मृत एकदन्ता नर हाथी के सभी अंगों को सुरक्षित पाया।

यह भी पढ़ें 👉 : कांग्रेस को एक और झटका, अब इस नेता दिया इस्तीफा।

इस बीच मौके पर पहुंचे डॉ० दुष्यन्त शर्मा, वरिष्ठ पशु चिकित्साधिकारी, कार्बेट टाइगर रिजर्व तथा डॉ० राहुल सती, वरिष्ठ पशु चिकित्साधिकारी, तथा डा० आयुष उनियाल वरिष्ठ पशु चिकित्साधिकारी पश्चिमी वृत्त हल्द्वानी के संयुक्त पैनल ने राष्ट्रीय व्याघ्र संरक्षण प्राधिकरण द्वारा जारी एस०ओ०पी० के दिशा निर्देशों के अनुसार शव विच्छेदन के दौरान समिति के सदस्यों श्री दिगन्थ नायक, उप निदेशक, कार्बेट टाइगर रिजर्व, रामनगर, डॉ० शालिनी जोशी, उप प्रभागीय वनाधिकारी, कालागढ़, श्री अजय कुमार ध्यानी वन क्षेत्राधिकारी ढेला, श्री कुन्दन सिंह खाती, पूर्व उप प्रभागीय वनाधिकारी तथा एन०टी०सी०ए० द्वारा नामित सदस्य, श्री पूरनसिंह सदस्य विश्व प्रकृति निधि प्रतिनिधि तथा ढेला रेंज के स्टाफ की उपस्थिति में एन०टी०सी०ए० के मानकों के अनुरूप मृत एकदन्ता नर हाथी के शव को निस्तारित कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *