पौड़ी जिले की नैंसी थपलियाल बनी भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि पौड़ी

पौड़ी/ जिले के पाबो विकास खंड की नैंसी थपलियाल ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है नैंसी थपलियाल भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनी है बचपन से ही सेना में जाकर देश की सेवा करने का सपना देख रही नैंसी थपलियाल ने लगन और कड़ी मेहनत के बूते

यह भी पढ़ें 👉उत्तराखंड के पूर्व मुख्य सचिव के खिलाफ मुकदमा हुआ दर्ज, हिमाचल की सरकार गिराने का षडयंत्र रचने व करोड़ों के लेन-देन का लगा आरोप।

भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बन गई हैं मूल रूप से पाबौ ब्लॉक के खातस्यूं पट्टी के श्रीकोट गांव की निवासी नैंसी थपलियाल ने संघ लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित सीडीएस (कंबाइंड डिफेंस सर्विसेस) परीक्षा पास की नैंसी थपलियाल को 2022 बैच में 6वीं ऑल इंडिया रैंक प्राप्त हुई उन्होंने इंटरमीडिएट की पढ़ाई

यह भी पढ़ें 👉यूपी के लखीमपुर-खीरी में भीषण सड़क हादसे में, पिथौरागढ़ जिले के 3 लोगों की मौत 2 गंभीर घायल।

बीआईएमएस से पूरी की है उनके पिता अशोक कुमार थपलियाल ग्रामीण निर्माण विभाग के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी के पद से सेवानिवृत्ति हैं जबकि नैंसी थपलियाल की माता सरिता थपलियाल सहायक अध्यापिका हैं अब उन्हें लेफ्टिनेंट के पद पर नियुक्ति मिल गई इससे उत्तराखंड में खुशी की लहर है और महिलाओं में सेना में शामिल होने की रुचि और ज्यादा बड़ी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *