अल्मोड़ा/ दिनांक 16 अप्रैल को पुरानी संवैधानिक रैली निकलेगा पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आन्दोलन।राष्ट्रीय एवं प्रदेश कार्यकारिणी के आहवान पर पूरे प्रदेश मे आगामी 16 अप्रैल जनपद पेंशन विहीन शिक्षक/कर्मचारी पुरानी पेंशन सवैंधानिक रैली निकालेंगे एवं प्रदेश सरकार से आह्वान करेंगे की अन्य राज्यों की भांति उत्तराखंड मे भी पुरानी पेंशन की बहाली की जाय।
जनपद अल्मोड़ा में दिनांक अप्रैल 2023 की रैली के मध्येनजर तैयारी के लिए ब्लाकवार बैठक तिथियां निर्धारित कर दी गई है। सभी ब्लाक कार्यकारिणी से अनुरोध किया गया है कि ब्लाक में कार्यरत सभी विभागों के पदाधिकारियों व सदस्यों को भी अवगत कराया जाना सुनिश्चित करें। एन एम ओ पी एस उत्तराखंड दिनांक 16 अप्रैल को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में पुरानी पेंशन बहाली हेतु रैली निकालेगा जिसमें जनपद के सभी संगठनों के पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा।
जिला अध्यक्ष गणेश भंडारी जिला मंत्री भूपाल चिलवाल प्रांतीय कोर कमेटी सदस्य धीरेन्द्र कुमार पाठक व डी के जोशी व जिला संरक्षक डॉ मनोज जोशी ने बताया कि संगठन स्तर पर इस रैली की तैयारी की जा रही है और अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग करने हेतु बैठकों का दौर शुरू किया जा रहा है । जनपद के विभिन्न कार्यालयों में पहुंचकर भी प्रचार प्रसार किया जायेगा। रैली की सूचना से जिला प्रशासन को अवगत करा दिया गया है।
उत्तरांचल पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन उत्तराखंड जनपद अल्मोड़ा के अध्यक्ष डॉ मनोज कुमार जोशी सचिव धीरेन्द्र कुमार पाठक फैडरेशन के जिला अध्यक्ष पुष्कर सिंह भैसोड़ा द्वारा भी सदस्यों से अधिक से अधिक संख्या में रैली में प्रतिभाग करने का आह्वान किया है। वर्चुअल बैठक दिनांक 5 अप्रैल समय 4 बजे अपराह्न ब्लाक भैंसियाछाना व ताकुलादिनांक 6अप्रैल द्वाराहाटचौखुटिया समय 4 बजे दिनांक 7 अप्रैल ब्लाक सल्ट व ताड़ीखेत समय 4 बजेदिनांक 8अप्रैल लमगड़ा व धौलादेवी समय अपराह्न 4 बजे दिनांक 9अप्रैल हवालबाग अपराह्न 4 बजे दिनांक 10अप्रैल भिकियासैंण व स्याल्दे अपराह्न 4 बजे होगी।
स्याल्दे पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आन्दोलन की ब्लाक कार्यकारिणी स्याल्दे का पुनर्गठन किया गया जिसमें सर्वसम्मति से संरक्षक महेंद्र सिंह पटवाल, अध्यक्ष गोपाल रावत,मन्त्री कविन्द्र उप्रेती, उपाध्यक्ष गिरिश चन्द्र, संगठन मन्त्री रामीराम,महिला उपाध्यक्ष प्रीति नेगी नियुक्त किया गया जिससे आन्दोलन को व्यापक रूप दिया जा सके एवं सदस्यता अभियान लोगों तक प्रचार प्रसार के साथ आम जनमानस तक इस आन्दोलन को ले जानी तैयारी की जायेगी पुरानी पेंशन व्यवस्था से अर्थव्यवस्था मे भी सुधार होता है।सामाजिक सुरक्षा के साथ व्यापार मे भी बढोतरी होगी।कार्यकारिणी द्वारा यह भी निर्णय लिया गया कि इस आन्दोलन के समर्थन हेतु सामाजिक लोगों से भी बात की जायेगी एवं 16 अप्रैल की जिला रैली में प्रतिभाग करने हेतु पूरे ब्लाक मे जनजागरूकता अभियान चलाया जायेगा
जिससे अधिक से अधिक शिक्षक कर्मचारी रैली मे प्रतिभाग कर सकें।कार्यकारिणी का विस्तार चुनाव अधिकारी एन.एम.ओ.पी.एस.ब्लॉक अध्यक्ष चोखुटिया जीवन मेहरा एवं ललित पाण्डेय की देख रेख में किया गया।बैठक में दिनेश पंत,पंकज बहुगुणा, मान सिंह रावत,नवीन जोशी,गणेश भट्ट, उमा मनराल, कु.रेनू, शशि कला, मन्जू तिवारी सहित शिक्षक/कर्मचारी उपस्थित रहे।