अल्मोड़ा/ रा.महा. भतरौजखान में जी 20 कार्यक्रम श्रृंखला के अंतर्गत तथा आईक्यूएसी एवम कौशल विकास प्रकोष्ठ के तत्वाधान में उच्च शिक्षण संस्थानों में कौशल विकास की नवीनतम संभावनाएं एवम कोर्स पर अभिमुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
कार्यक्रम के अध्यक्षीय उद्बोधन में प्राचार्य प्रो सीमा श्रीवास्तव ने कहा की युवाओं को अध्यनकाल में ही कौशल विकास से जुड़ने के लिए प्रेरित किया जाय जिससे वे समय की मांग को देखते हुए स्वावलंबी बन सके।
डॉ केतकी तारा कुमैय्यां ,नोडल अधिकारी,कौशल विकास प्रकोष्ठ ने अधिक से अधिक विद्यार्थियों को उद्यमिता एवम स्टार्टअप संस्कृति की ओर प्रोत्साहित किया जो को वैश्विक जगत को मांग है। डॉ शैलेंद्र कुमार सिंह, नोडल अधिकारी, कौशल विकास पाठ्यक्रम , उच्च शिक्षा विभाग, ने अपने वक्तव्य में कहा की प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.0 से जुड़ने के लिए कहा जिसमे कौशल विकास मंत्रालय ने उच्च शिक्षा विभाग के साथ एमओयू कर स्किल हब इनिशिएटिव को गति देने पर जोर दिया है।
उन्होंने बताया कि इसके अंतर्गत पंजीकृत विद्यार्थियों को संबंधित कौशल विकास कोर्स में न केवल निशुल्क प्रशिक्षण मिलेगा बल्कि छात्रवृत्ति का भी प्रावधान है। साथ ही उन्होंने ब्यूटी वेलनेस ,पर्यटन कार्यक्रम, बैंकिंग एवम फाइनेंस कोर्स , आईटी क्षेत्र इत्यादि जैसे कोर्सों में जॉब रोल पाने की संभावनाएं एवम आजीविका के नवीन अवसर की भी जानकारी साझा की।
इस दौरान 53 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया तथा कार्यक्रम के सफल सम्पादन में डॉ रूपा , डॉ पूनम, डॉ रविन्द्र, शुभम गंगवार, भूपेंद्र नेगी, रोहित, गिरीश एवम अरूण की महत्वपूर्ण भूमिका रही।