बागेश्वर/ जिले के कपकोट तहसील के अंतर्गत कनयूटी निवासी एक महिला घास काटने के दौरान असंतुलित होकर पहाड़ी से गिर गयी। हादसे में गंभीर चोट के कारण महिला की दर्दनाक मौत हो गयी।
कपकोट तहसील के अंतर्गत कनयूटी गांव निवासी उमा जोशी पत्नी कैलाश जोशी अपने मवेशियों के लिए घास लेने पोथिंग मोटरमार्ग के पास गई थी। घास काटने के दौरान वह अचानक असन्तुलित होकर पहाड़ी से गिर गयी। जिस कारण महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
ग्रामीणों द्वारा महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कपकोट लाया गया। स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डॉ. पियूष कुमार ने बताया कि महिला को यहां मृत अवस्था में लाया गया था। महिला के चार बच्चे हैं। बताया जा रहा है कि महिला की परिवारिक स्थिति काफी दयनीय है।