उत्तराखंड में यहां प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी की पहले खूब की गई धुनाई, फिर भरी पंचायत में प्रेमी से प्रेमिका की मांग भरवाकर करवा दी शादी।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि हरिद्वार

हरिद्वार/ जिले में प्रेम विवाह का एक बड़ा दिलचस्प मामला प्रकाश आया है। लक्सर कोतवाली क्षेत्र में लड़का-लड़की दोनों एक दूसरे के प्यार करते हैं। लंबे वक्त से उनका प्रेम प्रसंग चल रहा था। बीते दिन लड़की प्रेमी से शादी करने की मांग को लेकर उसके घर पहुंच गई।

यह भी पढ़ें 👉 केदारनाथ यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर की टिकटों की कालाबाजारी करने व ठगी करने वाले तीन अभियुक्तों को रुद्रप्रयाग पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल।

जिस पर युवक के घरवालों ने नाराजगी जताई और उसके प्रेमी तथा एक अन्य युवक के साथ युवती को उसके घर छोड़ने के लिए भेज दिया। प्रेमी युवक जब प्रेमिका के घर पहुंचा तो युवती के स्वजनों ने उसे तथा उसके साथी युवक की पकड़कर धुनाई कर डाली और उन्हें बैठा लिया। प्रेमी युवक का साथी किसी तरह उनके चंगुल से निकल कर अपने घर पहुंचा और परिजनों को घटना की जानकारी दी।

यह भी पढ़ें 👉 मुख्यमंत्री धामी ने अचानक मारा ए आरटीओ कार्यालय में छापा, अधिकारियों में मचा हड़कंप, दलाल हुए अपनी दुकानें बंद करके फरार।

इसके बाद प्रेमी के परिजन गांव के कुछ जिम्मेदार लोगों को लेकर लड़की के घर पहुंचे। दोनों के प्रेम प्रंसग को लेकर गांव में पंचायत हुई। पंचायत ने दोनों पक्षों के लोगों की राय जानने के बाद युवक युवती को शादी की इजाजत दे दी। भरी पंचायत में प्रेमी युवक ने अपनी प्रेमिका की मांग में सिंदूर भरकर शादी कर ली। युवती ने पंचायत में साफ तौर पर कहा कि अगर उसके पति को किसी ने कोई नुकसान पहुंचाया तो वह उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगी।

यह भी पढ़ें 👉 लोकसभा चुनाव 2024 इन सांसदों का कट सकता है टिकट, नए चेहरों पर लगा सकती है पार्टी दांव, पढ़िए कौन-कौन हैं रेस में।

पंचायत में दोनों पक्षों के बीच बाकायदा राजीनामा लिखा गया। इसके बाद युवती प्रेमी युवक के साथ पंचायत से ही ससुराल के लिये विदा हो गई। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जिस युवती की पंचायत में शादी कराई गई है वह नाबालिग है। दूसरी ओर लक्सर कोतवाली के एसएसआइ मनोज गैरोला का कहना की उक्त घटना के बारे में पुलिस को जानकारी नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *