हरिद्वार/ हरिद्वार में हत्यारोपी को पकड़ने गई पुलिस की टीम पर आरोपी ने फायर झोंक दिया जिसमें सीआईयू का दरोगा गोली लगने से घायल हो गया जवाबी फायरिंग में बदमाश को भी गोली लगी है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है हत्यारोपी के पास से पुलिस ने तमंचा भी बरामद कर लिया है।
यह भी पढ़ें 👉 उतराखंड में यहां कार समाई गहरी खाई में 6 लोगों की मौत।
दिसंबर महीने में नगर कोतवाली क्षेत्र के चमगादड़ टापू में झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले एक 6 साल के बच्चे की निर्मम हत्या कर दी गई थी। हत्या के बाद से पास की झुग्गी में रहने वाला प्रदीप नाम का आदमी फरार चल रहा था। जिसकी पुलिस लगातार तलाश कर रही थी। बुधवार शाम को पुलिस को युवक के चमगादड़ टापू पर आने की सूचना मिली जिसके बाद पुलिस की टीम ने छापेमारी की तो आरोपी ने पुलिस पर ही झौंक दी।
पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग करते हुए कांबिंग कर आरोपी को दबोच लिया। फायरिंग में दरोगा पवन डिमरी के हाथ में भी गोली लगी है। बदमाश और दरोगा दोनों का इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है। वहीं एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने पुलिस अधिकारियो के साथ अस्पताल जाकर पूरी घटना की जानकारी ली।