हल्द्वानी में होली के त्यौहार के दिन एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। नैनीताल रोड पर तेज रफ्तार अनियंत्रित कार सड़क किनारे नगर निगम के लोहे के बने कूड़ेदान से जा टकराई
और इसके बाद कार सड़क पर पलट गई। कार पलटने से मॉर्निंग वॉक के लिए जा रहे हैं दो लोगों की इसकी चपेट में आने से मौत हो गई। जबकि कार सवार एक व्यक्ति की भी मौत हो गई। दिल्ली नंबर की कार में सवार अन्य 4 लोग घायल हैं
जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है। घटना सुबह 3:35 की है। दिल्ली नंबर की कार नैनीताल रोड पर जा रही थी। पुलिस शवों को कब्जे में लेकर मृतकों की शिनाख्त कर रही है।