न्यूज 13 प्रतिनिधि अल्मोड़ा
एसएसपी अल्मोड़ा का नशे के विरुद्ध सख्त एक्शन चरस तस्कर के बाद अब गांजा तस्कर धरा गया सल्ट पुलिस टीम की सतर्कता से पिट्ठू बैग में लगभग ₹1.4 लाख का गांजा भरकर ले जा रहा मुरादाबाद निवासी तस्कर गिरफ्तार।
अल्मोड़ा/ देवेन्द्र पींचा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा नशे के विरुद्ध जीरो टाँलरेन्स की नीति अपनाकर जनपद के समस्त थाना प्रभारियों एवं एएनटीएफ/एसओजी टीम को नशा तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के सख्त निर्देश पर लगातार नशा तस्करों की गिरफ्तारी की जा रही है।
यह भी पढ़ें 👉 एसएसपी अल्मोड़ा का नशे के विरुद्ध कड़क एक्शन से तस्करों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी।
दिनांक- 25.03.2025 को अपर पुलिस अधीक्षक हरबन्स सिंह व सीओ रानीखेत श्री विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष सल्ट श्री प्रमोद पाठक के नेतृत्व में सल्ट पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान नैल तिराहे के पास पुलिया पर 01 युवक पिट्ठू बैग के साथ दिखायी दिया, पुलिस टीम को संदिग्धता प्रतीत हुई तो युवक से बैग में रखे सामान के बारे में जानकारी की गयी तो वह सकपकाकर निजी सामान व कपड़े होना बता रहा था,
यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होंगे मई के आखिरी हफ्ते में शासन ने सौपी रिपोर्ट परिसीमन का गड़बड़ाया गणित।
बैग को चैक किया गया तो युवक चमन सिंह के पिठ्ठू बैग से 5.825 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। जिस पर युवक को गिरफ्तार करते हुए, थाना सल्ट में अभियुक्त के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत एफ0आई0आर0 पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की गई है।
यह भी पढ़ें 👉 विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ यात्रा शुरू होने से पहले खड़ी हुई बड़ी मुश्किल, केदारनाथ की लाइफ लाइन मानें जाने वाले घोड़ा-खच्चरों में हुआ संक्रमण आवागमन पर पूरी तरह रोक।
अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि वह गांजा सराईखेत से खरीदकर मुरादाबाद ले जा रहा था जिसे ऊंचे दामों में बेचने के फिराक में था। अभियुक्त खुद भी नशे का आदी हैं।
बरामदगी– अभियुक्त के कब्जे से कुल 5.825 किलोग्राम गांजा बरामद होना।
कीमत- 1,45,625/- रुपये
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम-
चमन सिंह उम्र-28 वर्ष पुत्र स्व0 सोहन सिंह निवासी ग्राम तुमड़ियाकला तह0 ठाकुरद्वारा थाना डिलारी जनपद मुरादाबाद
सल्ट पुलिस टीम-
1. अपर उ0नि0 लोमेश कुमार
2. हेड कानि0 अरविन्द सिंह
3. कानि0 रवि प्रताप
4. कानि0 नरेन्द्र सिंह