कांग्रेस ने अल्मोड़ा में चुनावी कार्यालय का किया शुभारंभ।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि अल्मोड़ा

अल्मोड़ा/  लोकसभा चुनाव का बिगुल बजने के साथ अल्मोड़ा लोकसभा में चुनावी जंग तेज हो गई है। चुनावी प्रचार में धार देने के लिये कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप टम्टा ने अल्मोड़ा में चुनावी कार्यालय खोलकर लोकसभा चुनाव का बिगुल फूंक दिया है। कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप टम्टा ने चौघान पाटा में कांग्रेस कार्यालय का विधिवत उद्घाटन किया। प्रदीप टम्टा ने मोदी सरकार पर बेरोजगार युवाओं से खिलवाड़ करने का आरोप लगाया। टम्टा ने कहा कि अग्निपथ योजना लाकर नरेंद्र मोदी ने सैन्य परम्परा को बर्बाद किया है।

यह भी पढ़ें 👉करन महरा, यशपाल को दिल्ली बुलावा, कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक आज।

उन्होने कहा कि अल्मोड़ा लोकसभा क्षेत्र रेल के लिए तरसता रहा। लेकिन मोदी सरकार और सांसद अजय टम्टा ने बागेश्वर-टनकपुर रेल के सपने को चकनाचूर किया है। पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा ने जीत का दावा किया। वही कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक में पूरी मजबूती से कांग्रेस प्रत्याशी को विजयी बनाने का संकल्प लिया गया। कांग्रेस पदाधिकारियों, वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं की राय पर 27 मार्च को नामांकन दाखिल करने की तिथि तय की गई है। यहां लोकसभा प्रत्याशी प्रदीप टम्टा, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल, विधायक मनोज तिवारी, नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह भोज, तारा चंद्र जोशी, राधा बिष्ट, जया जोशी, दीपा साह, राधा टम्टा, शरद साह, हेम चन्द्र तिवारी, विक्रम बिष्ट, निर्मल रावत, विनोद वैष्णव, फैमिना खान, तारा तिवारी, तारा भंडारी, दीपक कुमार, रोहन कुमार, वैभव पांडे,

यह भी पढ़ें 👉राज्य में 7 करोड़ रुपए से अधिक नगदी, अवैध शराब व मादक पदार्थ सीज।

शोभा जोशी, कार्तिक साह, विपुल कार्की, महिपाल सिंह, पंकज मौनी, अजीत चंद्र, एनडी पांडे, पूरण रौतेला, अंबीराम आर्य, हर्ष कनवाल, बसंत कनवाल, उमेद कनवाल, महेश चंद्र आर्य, मनोज सनवाल, रविंद्र कुमार टम्टा, सुंदर सिंह मेहता, अरविंद रौतेला, विनोद सिंह, कमल बिष्ट, भुवन अधिकारी, संजय दुर्गापाल, भुवन दोसाद, दीपक गोस्वामी, लीला जोशी, जमन सिंह बिष्ट, कुंदन सिंह नेगी, मनोज बिष्ट, राहुल आर्य, कमलेश सिंह सुयाल, किशोर नयाल, परितोष जोशी, एके अवस्थी, लता तिवारी, दीवान सतवाल, भवन राम, पूरन सिंह बिष्ट, चंदन बोरा, चंदन बिष्ट, देवेंद्र सिंह कनवाल, घनश्याम गुरुरानी, अख्तर हुसैन, सुमित कुमार,

यह भी पढ़ें 👉भीमताल >> कांग्रेस को एक और झटका, नितेश बिष्ट हुए भाजपा में शामिल।

नंदबल्लभ भट्ट, हरीश चंद्र जोशी, गोपाल चौहान, रमेश सिंह, सतीश पांडे, हेम चन्द्र पाठक, गोपाल सिंह कनवाल, जगदीश लाल, पूरण सिंह, आनंद सिंह बगड़वाल, केवल सती, पीतांबर पांडे, मोहन सिंह नगरकोटी, दीपक मलाडा, पूरन पांडे, पुष्कर सिंह बिष्ट, मनोज रावत, मंजू कांडपाल, बाल विक्रम सिंह रावत, अमित रावत, संदीप तड़ागी, रुचि कुटौला, वीरेंद्र सिंह बंगारी, रोहित रौतेला आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *