चौखुटिया, पशुपालकों को दिया प्रशिक्षण, नि:शुल्क वितरित की दवाइयां।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि गणेश जोशी चौखुटिया

चौखुटिया/ भगोती में पशुपालन विभाग द्वारा मुख्यमंत्री राज्य पशु धन मिशन के अंतर्गत विभिन्न समूहों से जुड़ी पशु पालक उद्यमी महिलाओं- पुरुषों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। तथा नि:शुल्क बाल्टिया व विभिन्न दवाइयां वितरित की गई।

यह भी पढ़ें 👉हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में चम्पावत जिले के निवासी पति पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत।

प्रशिक्षण में पशु चिकित्साधिकारी डॉक्टर आर एस मौर्या द्वारा पशुधन मिशन की विभिन्न योजनाओं की चिन्हित जानकारी दी गई। वर्तमान में पशुपालन विभाग द्वारा चलाई जा रहे टीकाकरण तथा टेकिंग के बारे में बताया । उन्होंने पशुओं में होने वाली विभिन्न बीमारियों व उनके रोकथाम समय-समय पर टीकाकरण के संबंध में पशुपालकों को जानकारी दी।

यह भी पढ़ें चम्पावत, मुख्यमंत्री धामी ने 3 साल पहले की थी घोषणा, आज तक भी नहीं बन पाई सड़क, ग्रामीणों ने किया लोकसभा चुनाव के बहिष्कार का एलान।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हीरा सिंह बिष्ट ने गांव की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने में पशुपालन को मुख्य रोजगार बताया ।साथ ही पारंपरिक कृषि से हटकर नयी तकनीक से खेती करने पर जोर दिया। उन्होंने
बताया कि पशुपालन की विभिन्न परियोजनाओं को अपना कर आजीविका का साधन बनाया जा सकता है। कार्यक्रम में ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना जय भूमिया बाबा सहकारिता भगोती के एल सी चंद्र प्रकाश शर्मा ,हरीश नेगी, संतोष शर्मा ने स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देकर उचित मूल्य दिलाने,

यह भी पढ़ें भीमताल के प्रतिष्ठित कालेज में पढ़ाई कर रहे लोहाघाट के युवक ने गर्लफ्रेंड की बेवफाई के चलते फांसी लगाकर की अपनी जीवनलीला समाप्त।

ग्राम स्तर पर लघु उद्योगों की स्थापना ,कृषि, पशुपालन, उद्यान ,पाली हाउस, कृषि यंत्र अनुदान में देने सहित विभिन्न लाभकारी योजनाओं की जानकारी पशुपालकों को दी।
यहां हेमचंद्र, शिवम वर्मा, शिव हुसैन, चंद्रशेखर सनवाल, हरिकेश, पवन कुमार , कृपाल सिंह, राजेंद्र सिंह ,हरपाल सिंह, चंदन सिंह, कैलाश चंद्र ,महिला समूह अध्यक्ष पार्वती देवी ,भावना रावत ,दीपा जोशी, रेखा देवी ,चंपा आर्या, उमा देवी,रेबा देवी, कमला, शांति देवी ,देवकी देवी, हीरा देवी आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *