चम्पावत/ जिले से भाई-बहन के पवित्र रिश्ते को तार-तार कर देना वाला एक वाक्य सामने आया है यहां भाई ने अपनी सगी बहन के साथ दुष्कर्म करके रिश्ते को शर्मसार कर दिया। किशोरी ने कुछ समय पहले नवजात को जन्म दिया है। पीड़िता के पिता ने अपने ही बेटे के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है।
भाई ने अपनी बहन को बनाया हवस का शिकार कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में भाई ने अपनी छोटी नाबालिग बहन के साथ दुष्कर्म किया। मामले का खुलासा किशोरी के मां बनने पर हुआ। पिता की तहरीर पर पुलिस ने 21 साल के बेटे के खिलाफ तहरीर दी है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मामले को लेकर कोतवाल योगेश उपाध्याय ने बताया कि घटना का खुलासा होने के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।