डोईवाला/ यहां शहर के प्रतिष्ठित व्यापारी व भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष मनदीप बजाज की ट्रेन से टकराकर मौत हो गई है। उनका शव शनिवार सुबह पुलिस ने लच्छीवाला रेलवे ट्रैक के पास से बरामद किया है। ट्रेन हादसे में उनके सिर पर गंभीर चोट लगी है।
इससे भी दुखदाई घटना यह है कि इसी वर्ष बीते फरवरी महीने में एक सड़क हादसे के दौरान उनके बड़े भाई की भी मौत हो गई थी।प्राप्त जानकारी के मुताबिक मनदीप के बड़े भाई की देनदारी को लेकर कोतवाली डोईवाला में उनके और उनके परिवार के खिलाफ चिटफंड अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।