अल्मोड़ा, वन विभाग कार्यालय पर, ग्रामीणों ने स्कूली बच्चों के साथ दिया धरना, मांग जल्द पूरी नहीं होने पर दी आंदोलन की चेतावनी।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि अल्मोड़ा

अल्मोड़ा/ ग्राम बटुलिया, गौनाय बबुरियानायल के ग्रामीणों ने पैदल रास्ते के चौड़ीकरण करने की मांग के लिए सिविल सोयम वन प्रभाग कार्यालय के बाहर धरना दिया। ग्रामीणों ने उन्होंने बताया कि लंबे वक्त से रास्ता क्षतिग्रस्त है।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड में यहां मां और दो बेटों की मौत से क्षेत्र में फैली सनसनी।

इसके बावजूद विभाग इसका सुधारीकरण नहीं कर रहा है।

ग्रामीणों ने इन मांगों को पूरा करने की रखी मांग

ग्राम प्रधान महेश बोरा के नेतृत्व में सोमवार को स्कूली बच्चों के साथ सिविल सोयम कार्यालय पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि गौनाय- धौलछीना पैदल मार्ग लंबे वक्त से क्षतिग्रस्त है। इस रास्ते से होकर बच्चे स्कूल तक आते-जाते हैं परन्तु रास्ता बदहाल होने से हर
वक्त यहां दुर्घटना का खतरा बना है।

यह भी पढ़ें 👉 अल्मोड़ा >> बकरे को गुलदार ने बनाया अपना निवाला, 3 महीने पहले इसी क्षेत्र में 9 वर्षीय बच्चे को भी बनाया था निवाला, वन विभाग की कार्यशैली पर ग्रामीणों में रोष।

बताया कि सिविल सोयम रास्ते का सुधारीकरण करता है परन्तु लंबे वक्त से इसकी सुध नही ले रहा है। अधिकारी अनापत्ति न मिलने की बात कर रहे हैं। ऐसे में स्कूली बच्चे किसी प्रकार जान जोखिम में डालकर इस रास्ते पर आवाजाही करने के लिए मजबूर हैं।

यह भी पढ़ें 👉 मुख्यमंत्री धामी की विधानसभा में हुई उतराखंड को शर्मशार करने वाली घटना, 16 वर्षीय पुत्री का 4 महीने से लगातार बाप करता रहा बलात्कार,

उन्होंने रास्ते का जल्द सुधारीकरण न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। इस अवसर पर लाल सिंह मेहरा, भोपाल सिंह मेहरा, रणजीत सिंह जीना, त्रिलोक सिंह आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *