केदारनाथ विधायक शैला रानी रावत क्यों ख़फ़ा है अपनी ही सरकार की व्यवस्थाओं से।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि रुद्रप्रयाग

रुद्रप्रयाग/ रुद्रप्रयाग जिले में स्थित केदारनाथ धाम की यात्रा अपने चरम है। केदारनाथ आने वाले देश-विदेश के तीर्थ यात्री को रहने खाने की सुविधाओ को लेकर यहां पर टेंट व्यवसायों को रोजगार के अवसर दिये जाते रहते है ताकि लोगों की यात्रा आसानी से हो सके।

यह भी पढ़ें 👉 यहां फैक्ट्री में गैस लीक होने से 4 लोगों की मौत 7 लोग हुए बेहोश।

वहीं केदारनाथ धाम मे सरकार द्वारा गढ़वाल मण्डल विकास निगम के अंतर्गत पक्के रूमो के साथ साथ टेंट लगाकर व्यवस्थाए बनाई जा रही है ताकि धाम मे तीर्थ यात्रियों को परेशानी ना होने पाए इसके साथ ही जिला प्रशासन द्वारा स्थानीय लोगों को भी टेन्ट लगाने की टेंडरिंग के माध्यम से परमिशन दी गईं है।

यह भी पढ़ें 👉 उतराखंड में फिलहाल चारधाम यात्रा पर लगा विराम, केदारनाथ में लगातार बर्फबारी जारी, एडवाइजरी की गई जारी।

वहीं केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत ने अपनी सरकार की व्यवस्थाओ से नाराजगी जताते हुए कहा कि गढ़वाल मण्डल विकास निगम के माध्यम से लगभग 4 हजार लोगों के रहने की व्यवस्था की गईं है उन्होंने कहा कि गढ़वाल मण्डल विकास निगम के बजाय स्थानीय लोगों को टेंट लगाने दिये जाने चाहिए

यह भी पढ़ें 👉 चमोली जिले में बंद हुआ राष्ट्रीय राजमार्ग, दोनों ओर लगा लम्बा जाम।

साथ ही वन विभाग द्वारा लोगों को दुकाने ना लगाने देने पर भी आपत्ति जताई है उन्होंने कहा कि यात्रा स्थानीय लोगों के सहयोग से चलती रही है ऐसे मे स्थानीय लोगों को ही टेन्टो का आवंटन होना चाहिए। विधायक ने अपनी सरकार की इस व्यवस्था पर सख्त नाराजगी जताई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *