पौड़ी/ कोटद्वार का आबकारी विभाग राज्य के मुखिया धामी के 2025 तक उत्तराखंड को नशा मुक्त बनाए जाने के अभियान पर पलीता लगाने पर तुला हुआ है। नगर सहित पूरे भाबर क्षेत्र में खुलेआम अवैध शराब की बिक्री की जा रही है परन्तु आबकारी विभाग गहरी नींद में सोया हुआ है।
नगर की झूलापुल बस्ती, गारासटन गंज, आमपड़ाव, कोडिया क्षेत्र में कई जगह सरेआम अवैध विदेशी शराब बेची जा रही है। झूलापुल बस्ती में तो कुछ महिलाओं ने घर में बार तक खोल रखे हैं। गणतंत्र दिवस पर जहां विदेशी शराब की दुकानें बंद थी। इसके बावजूद शाम ढलते ही शराब के शौकीनों के लिए अवैध रूप से बिकने वाली शराब की कमी नहीं थी। आबकारी विभाग गणतंत्र दिवस मना रहा है।
मजेदार बात यह है कि आबकारी विभाग के संरक्षण के चलते स्टेशन रोड पर स्थित विदेशी शराब की दुकान खुलने और बंद होने का कोई समय नहीं है। इस दुकान पर निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर भी शराब बेचने की शिकायतें मिल रही है।