उत्तराखंड का आबकारी विभाग ही लगा रहा मुख्यमंत्री धामी के नशा मुक्ति अभियान को पलीता।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि पौड़ी

पौड़ी/ कोटद्वार का आबकारी विभाग राज्य के मुखिया धामी के 2025 तक उत्तराखंड को नशा मुक्त बनाए जाने के अभियान पर पलीता लगाने पर तुला हुआ है। नगर सहित पूरे भाबर क्षेत्र में खुलेआम अवैध शराब की बिक्री की जा रही है परन्तु आबकारी विभाग गहरी नींद में सोया हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉 यहां उत्तराखंड परिवहन निगम की बस के हुए ब्रेक फेल 4 वाहनों को मारी जबरदस्त टक्कर।

नगर की झूलापुल बस्ती, गारासटन गंज, आमपड़ाव, कोडिया क्षेत्र में कई जगह सरेआम अवैध विदेशी शराब बेची जा रही है। झूलापुल बस्ती में तो कुछ महिलाओं ने घर में बार तक खोल रखे हैं। गणतंत्र दिवस पर जहां विदेशी शराब की दुकानें बंद थी। इसके बावजूद शाम ढलते ही शराब के शौकीनों के लिए अवैध रूप से बिकने वाली शराब की कमी नहीं थी। आबकारी विभाग गणतंत्र दिवस मना रहा है।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड में यहां लोडिंग वाहन संचालकों ने एआरटईओ व पुलिस पर लगायें गम्भीर आरोप, क्षेत्रीय विधायक के सामने रखी समस्या।

मजेदार बात यह है कि आबकारी विभाग के संरक्षण के चलते स्टेशन रोड पर स्थित विदेशी शराब की दुकान खुलने और बंद होने का कोई समय नहीं है। इस दुकान पर निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर भी शराब बेचने की शिकायतें मिल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *