मोदी है मजबूरी बॉबी है जरूरी के नारे लगाकर नाराज जनता ने किया रानी का जबरदस्त विरोध।
देहरादून/ लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी पार्टियां प्रचार प्रसार जोरों शोरों से कर रही है। इसी बीच टिहरी से सांसद प्रत्याशी मालाराज्य लक्ष्मी शाह और वर्तमान विधायक गणेश जोशी टिहरी संसदीय क्षेत्र गढ़ी कैंट में प्रचार करने पहुंचे।
5 साल में कभी अपने अपने बीच सांसद को न पाकर नाराज जनता ने रानी का विरोध किया और बॉबी है जरूरी के नारे लगाने लगे। जिसके चलते रानी को वापस लौटना पड़ा विरोध होने के बाद यह तो साफ हो गया है
कि इस बार बीजेपी के लिए टिहरी संसदीय सीट आसान नहीं रहने वाली है। इस बार टिहरी संसदीय क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी बॉबी पवार भाजपा प्रत्याशी को कड़ी टक्कर दे सकते हैं।