उत्तराखंड में 9 सीओ के तबादले के आदेश जारी।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि देहरादून

 देहरादून/ पुलिस मुख्यालय ने एक बार फिर 9 पुलिस उपाधीक्षक़ो के तबादलों के आदेश जारी किए गए है। जिसमे पूर्व के आदेश मे बदलाव करते हुए 4 पुलिस उपाधीक्षक़ो को नवीन तैनाती दी गई है। वहीं चमोली जिले में तैनात सीओ नताशा सिंह क़ो हरिद्वार भेजा गया है। साथ ही सीओ मंगलौर बहादुर सिंह चौहान को 40वी पीएससी हरिद्वार भेजा गया है।

यह भी पढ़ें 👉 उतराखंड में यहां सीबीआई ने की छापामारी, दरोगा को लिया हिरासत में।

 प्राप्त जानकारी के मुताबिक अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन अमित कुमार सिन्हा द्वारा एक बार फिर लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनज़र पूर्व मे ट्रांसफर किए गए 4 उपाधीक्षकों की तैनाती स्थल मे बदलाव करते हुए कुल 9 पुलिस उपाधीक्षक़ो के तबदले किए गए है। जिसमे पूर्व मे जनपद नैनीताल से सहायक सेनानायक के रूप में 31 पीएससी रुद्रपुर भेजे गए भूपेंद्र सिंह धोनी को सहायक सेनानायक 46वी पीएससी रुद्रपुर, जनपद बागेश्वर से सहायक सेनानायक 46वी पीएससी रुद्रपुर भेजे गए।

यह भी पढ़ें 👉 महेंद्र भट्ट ब्राह्मण कुल में जन्मे उनका सौभाग्य, लेकिन ब्राह्मण कुल का दुर्भाग्य : कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा।

शिवराज सिंह को सहायक सेनानायक आईआरबी प्रथम रामनगर, नैनीताल, जनपद पौड़ी गढ़वाल से सहायक सेनानायक 40 पीएससी हरिद्वार के पद पर भेजे गए श्याम दत्त नौटियाल को सहायक सेनानायक एसडीआरएफ देहरादून व हरिद्वार मे सीओ ट्रैफिक के पद पर तैनात राकेश रावत को सीबीसीआईडी सेक्टर देहरादून भेजा गया है।

यह भी पढ़ें 👉 यहां शादी से 10 दिन पहले बाघ ने युवती को बनाया अपना निवाला, शहनाई बजने वाले घर में छाया मातम।

 वही जनपद चमोली में तैनात पुलिस उपाधीक्षक़ नताशा सिंह को हरिद्वार, हरिद्वार में सीओ मंगलौर के पद पर तैनात बहादुर सिंह चौहान को सहायक सेनानायक 40 पीएससी हरिद्वार, जनपद उत्तरकाशी में तैनात अनुज कुमार को पौड़ी गढ़वाल, जनपद रुद्रप्रयाग में तैनात विमल रावत को जनपद उधमसिंहनगर व जनपद रुद्रप्रयाग में तैनात प्रबोध कुमार घिलड़ियाल को जनपद चंपावत भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *