यहां मिला नर कंकाल, शिनाख्त कराने के प्रयास में जुटी पुलिस।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि चम्पावत:-

चम्पावत/ जिले के लोहाघाट थाना क्षेत्र के मझेड़ा गांव में नर कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई है। पुलिस ने कंकाल को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतक की शिनाख्त करने के प्रयास में जुट गई है।

यह भी पढ़ें 👉 : द्वाराहाट पुलिस/SST टीम ने चैंकिग के दौरान 01 व्यक्ति से एक लाख पचहत्तर हजार आठ सौ रुपये की धनराशि की बरामद।

लोहाघाट थाने के प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया है कि ग्राम प्रधान ग्राम पंचायत मझेड़ा ने सूचना दी कि गांव खेतीगाड़ के जंगल में गधेरे में पानी की टंकी के पास एक अज्ञात व्यक्ति का कंकाल पड़ा हुआ है। जिस पर वरिष्ठ उप निरीक्षक चेतन रावत मौके पर पहुंचे और अज्ञात कंकाल को कब्जे में लिया। साथ ही पंचायत नामा भरकर शिनाख्त व पोस्टमार्टम के लिए नरकंकाल को लोहाघाट की मोर्चरी में रखा गया है।

यह भी पढ़ें 👉: ताइवान की राजधानी ताइपे भूकंप के जोरदार झटकों से दहली।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अज्ञात कंकाल के आस पास काले रंग का लोवर जिसमें एडिडास का लोगो बना हुआ है व काले कलर का अपर, ग्रे रंग की धारीदार टी शर्ट, भूरे रंग की हाफ बाजू की स्वेटर तथा भूरे रंग के बिना फीते के जूते पहने है। मृतक के शवध्कंकाल की शिनाख्त हेतु कंकाल को 72 घंटे मोर्चरी में रखा गया है। मौके पर मृतक के कंकाल की फोटोग्राफी की गई। मृतक के शव की पहचान हेतु प्रयास किया जा रहा है। एसएचओ ने क्षेत्र वासियों से भी कंकाल की पहचान करने में पुलिस की मदद करने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *