बागेश्वर, जिले के कपकोट में पुलिस ने 26 पेंटी अवैध शराब के साथ कपकोट के बदियाकोट निवासी तस्कर को किया गिरफतार।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि बागेश्वर

बागेश्वर/लोकसभा चुनाव को लेकर चल रहे संघन चैकिंग अभियान के दौरान SOG टीम को बढी कामयाबी मिली है टीम ने एक शराब तस्कर से 26 पेटी अवैध शराब के साथ उसे गिरफ्तार करके उसका चालान कर दिया पकड़े गए शराब तस्कर की पहचान सुंदर सिंह दानू पुत्र प्रताप सिंह दानू निवासी ग्राम कालो बदियाकोट थाना कपकोट उम्र 35 वर्ष के रूप में हुई है। एसओजी टीम व लिकर मॉनिटरिंग टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए एक व्यक्ति को उसके घर/गौशाला में रखी

यह भी पढ़ें 👉उतराखंड में यहां लोनिवि के सड़क निर्माण के दौरान हुआं जबरदस्त भूस्खलन कई घरों में आई दरारें, दहशत में ग्रामीण।

भारी मात्रा में कुल 26 पेटी (4 पेटी बोतल XXX रम, 3 पेटी बोतल 8 PM बरमूडा रम, 3 पेटी हाफ बरमूडा रम, 2 पेटी क्वाटर बरमूडा रम) कुल 12 पेटी अंग्रेजी शराब व 14 पेटी किंगफिशर बियर अवैध शराब (216 लीटर, जिसकी अनुमानित किमत 1,43,239.20) के साथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने पकड़े गए तस्कर के खिलाफ थाना कपकोट में FIR NO- 09/24, धारा 60(1) आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर उसका चालान कर दिया।

यह भी पढ़ें बागेश्वर, कपकोट में पशुपालकों पर कहर बनकर टूटा गुलदार 12 बकरियों को बनाया अपना निवाला।

 पुलिस टीम में उ०नि० प्रहलाद सिंह प्रभारी एसओजी बागेश्वर. आरक्षी भुवन बोरा, (एस०ओ०जी०) आरक्षी संतोष सिंह, (ANTF) आरक्षी रमेश सिंह (ANTF) – आरक्षी चालक राजेन्द्र कुमार, (एस०ओ०जी०) आरक्षी भूपेश सिंह, (LMT टीम) के अलावा आबकारी टीम से उ० नि० आर० पी० चौसाली,-म० आरक्षी रेखा आदि थे पुलिस का कहना है कि अवैध शराब तस्करी के विरुद्ध जनपद बागेश्वर पुलिस का धर पकड़ अभियान निरन्तर जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *