बागेश्वर/ जिले के कपकोट में 12 बकरियों को तेंदुआ ने मार डाला गरीब पशुपालकों का लाखों रुपए का नुकसान हो गया बागेश्वर जिले के कपकोट क्षेत्र में कल शाम ग्राम पंचायत काफली कमेडा के समीप वर्ती तिलाड जंगल मे हरीश चन्द्र सिंह और दान सिंह अपने पालतू मवेशियों को जंगल में चुराने के लिए ले गए थे।
इसी बीच उनकी लगभग 12 बकरियो पर तेंदुए ने हमला कर मार दिया। हरीश सिंह ने कहा की उनको अनुमानित एक लाख का नुकसान हुआ है। उन्होंने जल्दी ही वन विभाग से मुवावजा देने की मांग की है।